Storm In Europe: उत्तरी यूरोप में 'स्टॉर्म कोरी' का कहर, 4 लोगों की मौत, कई घर तबाह, पेड़ उखड़े
AajTak
Storm Corrie: उत्तरी यूरोप में कोरी तूफान (Storm Corrie) के चलते जनजीनव अस्तव्यस्त हो चुका है. तूफान ने 4 लोगों की जान ले ली. कई घरों की बिजली ठप है. पेड़ उखड़ गए हैं, यातायाता बाधित है. वहीं तट पर दो जहाज आपस में टकरा गए.
Storm Corrie: उत्तरी यूरोप में भयंकर तूफान 'स्टॉर्म कोरी' (Storm Corrie) ने अबतक 4 लोगों की जान ले ली, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. तूफान से कई घर तबाह हो गए. तूफान के बाद आई बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त व्यक्त हो गया. साथ ही उत्तरी यूरोप में कई घरों की बिजली गायब है.
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका के दौरे पर हैं. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन रिपोर्ट् का खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा है कि अमेरिका 'ईरान के टुकड़े-टुकड़े करने के लिए' इजरायल के साथ मिलकर काम कर रहा है. दावों को खारिज करते हुए ट्रंप ने कहा कि ऐसी अटकलें 'बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश की गई' हैं.
कहा जाता है कि मिलर का व्हाइट हाउस में बड़ा रुतबा है. वह अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और नीतिगत मामलों के डिप्टी डायरेक्टर हैं. ट्रंप ने जब कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे तब वहां मिलर भी मौजूद थे. बता दें कि इस आदेश में ट्रंप ने जन्मसिद्ध नागरिकता को खत्म करने और मैक्सिको सीमा पर सख्ती करने समेत कई फैसले लिए थे.