Stock Market Scam: कोई 64 लाख तो कोई 24 लाख... अमीर बनाने के नाम पर ठगी का ये नया खेल, हर रोज फंस रहे हैं लोग!
AajTak
Share Trading Scam : बीते कुछ समय से मार्केट रेग्युलेटर के पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए साइबर क्रिमिनल्स द्वारा शेयर ट्रेडिंग के जरिए ठगी के कई मामले आए हैं. ताजा मामला विशाखापट्टनम का है, जहां एक शख्स को हाई रिटर्न दिलाने का झांसा देकर 64 लाख रुपये की ठगी हुई है.
शेयर मार्केट (Stock Market) को पहले से ही जोखिम भरा कारोबार माना जाता है. इसमें पल में निवेशक मालामाल हो जाता है, तो दूसरे ही पल उसकी कमाई डूब जाती है. फिर भी इसमें निवेश करने वालों का अलग ही क्रेज है. इसीका फायदा उठाकर साइबर क्रिमिनल ने भी अब शेयर ट्रेडिंग करने वालों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है और स्टॉक मार्केट के नाम पर जमकर ठगी कर रहे हैं. किसी से 64 लाख, तो किसी से 24 लाख, यही नहीं कुछ को तो ये करोड़ों रुपये का चूना लगा चुके हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (Whatsapp) और टेलीग्राम (Telegram) के जरिए ठगी का इस महाजाल को देखकर मार्केट रेग्युलेटर सेबी (SEBI) भी परेशान है और निवेशकों के लिए हाल ही में एक चेतावनी भी जारी की है.
हाई रिटर्न के नाम पर 64 लाख ठगे
सबसे पहले बात कर लेते हैं लोगों से ठगी के लिए शेयर मार्केट (Share Market) को अपना हथियार बनाने वाले साइबर ठगों का हाल ही में शिकार हुए कुछ लोगों की, तो बता दें कि स्टॉक मार्केट (Share Market) से हाई रिटर्न दिलवाने का झांसा देकर ये ठगी की गई रही है और इसके लिए व्हाट्सऐप और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यूज किया जा रहा है, जिस पर बड़ी संख्या में यूजर्स हैं. ताजा मामला विशाखापट्टनम का है, जहां एक एक शख्स को ऑनलाइन क्लासेस लेना महंगा पड़ गया और उसे 64 लाख रुपये का चूना लग गया.
दरअसल, इस शख्स को किसी ने स्टॉक मार्केट के जरिए कुछ ही दिन में पैसा डबल करने का झांसा दिया और उसे एक लिंक भेजकर Stock Exchange नाम के WhatsApp ग्रुप को जॉइन करने के लिए कहा. इसके बाद उसे निवेश से पहले शेयर बाजार को लेकर ऑनलाइन क्लासेस ज्वाइन करने के लिए कहा गया. वस यहीं वो शख्स ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम का शिकार हो गया.
डॉक्टर से हड़प लिए 24 लाख रुपये
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.