![Stock Market Crash: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट... 950 अंक टूटा सेंसेक्स, इन 10 स्टॉक्स में भारी दबाव](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66da9caa52446-stock-market-crash-134438802-16x9.jpg)
Stock Market Crash: शेयर बाजार में बड़ी गिरावट... 950 अंक टूटा सेंसेक्स, इन 10 स्टॉक्स में भारी दबाव
AajTak
SBI के बाद NTPC, अडानी पोर्ट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और HCL के शेयरों में करीब 3 फीसदी तक की गिरावट आई है. हैवीवेट शेयरों में बड़ी गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट में भारी दबाव बना हुआ है.
ग्लोबल मार्केट और पिछले दो दिनों से भारतीय शेयर बाजार में दबाव के कारण शुक्रवार को सेंसेक्स 950 अंक से ज्यादा टूट गया, जबकि निफ्टी (Nifty) 25000 अंक के नीचे आ चुका है. दोपहर 11.15 बजे Sensex 900 अंक टूटकर 81,305 पर कारोबार कर रहे थे, जबकि निफ्टी 264 अंक गिरकर 24,880.35 पर था. BSE के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 4 शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे. वहीं 26 शेयर लाल निशान पर थे. सबसे ज्यादा गिरावट SBI के शेयरों में 3.37 फीसदी की रही और यह 790 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
SBI के बाद NTPC, अडानी पोर्ट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और HCL के शेयरों में करीब 3 फीसदी तक की गिरावट आई है. हैवीवेट शेयरों में बड़ी गिरावट के कारण स्टॉक मार्केट में भारी दबाव बना हुआ है. NSE के 2,564 शेयरों में से 1,779 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 722 स्टॉक ग्रीन में हैं. इसके अलावा, 55 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है. वहीं 17 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
इन सेक्टर्स में हुई बड़ी गिरावट सबसे बड़ी गिरावट की बात करें तो SBI में बड़ी गिरावट के कारण PSU सेक्टर करीब 3 फीसदी डाउन चल रहा है. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट के कारण ऑयल एंड गैस सेक्टर में करीब 2 फीसदी का दबाव है. इसके बाद रीयल्टी, मीडिया, बैंक और ऑटो सेक्टर में ज्यादा प्रेशर बना हुआ है.
ये 10 शेयर सबसे ज्यादा टूटे वोडाफोन आइडिया में सबसे ज्यादा 10 फीसदी की गिरावट आई है. इसके बाद इंडस टॉवर 4 फीसदी टूटा है. जीएमआर एयरपोर्ट 4 फीसदी, कैनरा बैंक 3.65 फीसदी, SBI 3.57 फीसदी, Bosch के शेयर 3.17 प्रतिशत, एम्बर एंटरप्राइजेज 4.25 प्रतिशत, श्याम मेटालिक्स के शेयर करीब 3 फीसदी, IOCL 3.19 फीसदी और DLF के शेयर 3.12 फीसदी टूटा है.
क्यों बाजार में आ रही गिरावट? जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा कि बाजार की चाल आज रात में अमेरिका में पेश होने वाले आंकड़ों पर निर्भर करेगा. हालांकि इससे पहले ही बाजार में बड़ी गिरावट देखी जा रही है.
एक्सपर्ट का कहना है कि इस बात पर आम सहमति है कि फेड सितंबर की बैठक में दरों में कटौती करेगा, लेकिन कटौती की सीमा नौकरियों के आंकड़ों से तय होगी. अगर बेरोजगारी उम्मीद से ज्यादा रहती है तो फेड रेट में कटौती होगी, लेकिन मार्केट इसे पॉजिटिव नहीं लेगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.