Stock Market Crash: शेयर बाजार में तबाही... 5 दिन में 2900 अंक टूटा सेंसेक्स, इन 10 शेयरों में बड़ी गिरावट!
AajTak
IT, बैंकिंग, मेटल शेयरों में बिकवाली रही जबकि रियल्टी, PSE, FMCG शेयरों पर भारी दबाव रहा. फार्मा शेयरों में खरीदारी और यह इंडेक्स 1.5% सेज्यादा चढ़कर बंद हुआ. वहीं बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 3 शेयर सनफार्मा, हिंदुस्तान यूनिलिवर और पावरग्रिड के शेयर उछाल पर रहे.
शेयर बाजार में भारी गिरावट का मंजर जारी है. वहीं अब अमेरिका के रेट कटौती के ऐलान के बाद तो यह गिरावट और तेज हो गई है. आज सेंसेक्स 964 अंक से टूटकर 79218 पर क्लोज हुआ, जबकि Nifty 247 अंक गिरकर 23951 पर बंद हुआ. वहीं बैंक निफ्टी 563 अंक टूटकर 51575 पर बंद हुआ. पिछले पांच दिनों में Sensex 2915 अंक या 3.55 फीसदी गिर चुका है. वहीं निफ्टी 816 अंक या 3.3 फीसदी तक गिर चुका है.
IT, बैंकिंग, मेटल शेयरों में बिकवाली रही जबकि रियल्टी, PSE, FMCG शेयरों पर भारी दबाव रहा. फार्मा शेयरों में खरीदारी और यह इंडेक्स 1.5% सेज्यादा चढ़कर बंद हुआ. वहीं बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 3 शेयर सनफार्मा, हिंदुस्तान यूनिलिवर और पावरग्रिड के शेयर उछाल पर रहे. वहीं बाकी के 27 शेयरों में गिरावट देखी गई. सबसे ज्यादा गिरावट बजाज फिनसर्व के शेयर 2.50 फीसदी टूट गए.
ये 10 शेयर सबसे ज्यादा टूटे निफ्टी के 36 शेयर तेजी पर रहे, बाकी के 14 शेयरों में गिरावट हावी रही. आज सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों की बात करें तो ABB India के शेयर 4 प्रतिशत, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज 3.57 फीसदी, एलटीआई माइंड ट्री के शेयर 6 फीसदी, कमिंस इंडिया के शेयर 4 फीसदी, डिलीवरी के शेयर 4 फीसदी, त्रिवेणी टरबाइन के शेयर 5.46 फीसदी गिरे और एगिस लॉजिस्टिक के शेयर 3.54 फीसदी तक गिरे.
इन हैवीवेट शेयरों में भी गिरावट बजाज फिनसर्व लिमिटेड के शेयर एक सप्ताह में 5 फीसदी से ज्यादा टूट चुके हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर (RIL Share) एक सप्ताह में 3 फीसदी, HDFC Bank के शेयर 3.16%, टीसीएस के शेयर 3.51% और एशियन पेंट्स के शेयर 3.76% एक सप्ताह के दौरान गिर चुके हैं.
आज क्यों आई गिरावट? शेयर बाजार में आज गिरावट की बड़ी वजह अमेरिकी फेडरल बैंक की ओर से रेट में कटौती रही. अमेरिकी केंद्रीय बैंक का अनुमान है कि अभी रेट में कटौती एक से दो बार और हो सकती है, क्योंकि अभी महंगाई स्थिर नहीं है. महंगाई को कंट्रोल करने के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक रेट में फिर कटौती कर सकता है. वहीं रुपया आज 12 पैसे गिरकर डॉलर के मुकाबले 85 रुपये पर पहुंच गया है.
निवेशकों को इतना हुआ नुकसान शेयर बाजार में गिरावट के बीच बीएसई मार्केट कैपिटलाइजेशन में बड़ी कमी आई. यह 3 लाख रुपये से ज्यादा घटकर 449 लाख करोड़ रुपये के करीब आ गया, जबकि एक दिन पहले यह 452 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था.
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने वालों की जेब का खर्च बढ़ने वाला है, क्योंकि तम्बाकू, सिगरेट और इससे सिमिलर प्रोडक्ट्स पर GST बढ़ सकता है. अब एक्सर्ट्स ने मंत्रियों के समूह (GOM) द्वारा तम्बाकू उत्पादों पर 35 फीसदी 'सिन टैक्स' स्लैब की हाल ही में की गई सिफारिश का समर्थन किया है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 72 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 72.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 69.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शुक्रवार), 20 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''लोन वसूली ट्रिब्यूनल ने माल्या की कंपनी KFA का लोन 6,203 करोड़ रुपये तय किया है, जिसमें 1200 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है. वित्त मंत्री ने संसद में ऐलान की कि ED के माध्यम से बैंकों ने 6,203 करोड़ रुपये के लोन की तुलना में 14,131.6 करोड़ रुपये वसूल किए हैं.