गिरते बाजार में भी दमदार कमाई... 43% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ये IPO, झुनझुनवाला का है बड़ा दांव!
AajTak
गुरुवार को गिरते बाजार में भी Inventurus Knowledge Solutions (IKS Health) के शेयरों ने धांसू एंट्री ली और 43 फीसदी प्रीमियम के साथ इसके शेयर एनएसई पर 1,900 रुपये पर लिस्ट हुए.
फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से रेट कटौती के बाद भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Crash) में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स 1000 अंक गिरकर करोबार कर रहा है तो वहीं Nifty करीब 250 अंक टूट चुका है. इस बीच एक IPO की दमदार लिस्टिंग हुई है, जिसने निवेशकों की जबरदस्त कमाई कराई है. इस IPO ने 43 फीसदी प्रीमियम पर मार्केट में एंट्री ली है.
गुरुवार को गिरते बाजार में भी Inventurus Knowledge Solutions (IKS Health) के शेयरों ने धांसू एंट्री ली और 43 फीसदी प्रीमियम के साथ इसके शेयर एनएसई पर 1,900 रुपये पर लिस्ट हुए. जबकि IKS Health आईपीओ का प्राइस बैंड 1,329 रुपये था. वहीं बीएसई पर 39.65 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1,856 रुपये इस कंपनी के शेयर लिस्ट हुए.
उम्मीद से बेहतर हुई लिस्टिंग इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस (IKS Health) की लिस्टिंग उम्मीदों से बेहतर रही है. लिस्टिंग से पहले, इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस को अनऑफिशियल मार्केट में 420-425 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) मिल रहा था, जिससे निवेशकों को 32 फीसदी का फायदा होने का अनुमान था.
कब आया था आईपीओ इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस का आईपीओ 12 दिसंबर से 16 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था. मुंबई स्थित इस कंपनी ने 11 शेयरों के लॉट साइज के साथ 1,265-1,329 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में अपने शेयर पेश किए. इसने आईपीओ के जरिए कुल 2,497.92 करोड़ रुपये जुटाए, जो पूरी तरह से 1,87,95,510 इक्विटी शेयरों के लिए ऑफर-फॉर-सेल था.
निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स इस इश्यू को कुल मिलाकर 52.68 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिससे 72,500 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं. योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIB) के लिए आवंटन 80.64 गुना सब्सक्राइब हुआ. गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए आवंटित हिस्से को 23.25 गुना सब्सक्राइब किया गया. रिटेल इन्वेस्टर्स और कर्मचारियों के लिए आवंटन क्रमशः 14.55 गुना और 5.20 गुना बुक किए गए.
क्या करती है ये कंपनी 2006 में स्थापित, इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस स्वास्थ्य सेवा उद्यमों को प्रशासनिक काम/कार्य संभालने जैसी सेवाएं प्रदान करती है. यह डॉक्टरों और अन्य स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को उनके कागजी काम और प्रशासनिक कार्यों को संभालने में मदद करता है. IKS Health सहायता, मेडिकल डॉक्यूमेंट मैनेज, वर्चुअल मेडिकल स्क्राइबिंग और बहुत कुछ जैसी सेवाएं देता है.
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने वालों की जेब का खर्च बढ़ने वाला है, क्योंकि तम्बाकू, सिगरेट और इससे सिमिलर प्रोडक्ट्स पर GST बढ़ सकता है. अब एक्सर्ट्स ने मंत्रियों के समूह (GOM) द्वारा तम्बाकू उत्पादों पर 35 फीसदी 'सिन टैक्स' स्लैब की हाल ही में की गई सिफारिश का समर्थन किया है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 72 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 72.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 69.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शुक्रवार), 20 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''लोन वसूली ट्रिब्यूनल ने माल्या की कंपनी KFA का लोन 6,203 करोड़ रुपये तय किया है, जिसमें 1200 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है. वित्त मंत्री ने संसद में ऐलान की कि ED के माध्यम से बैंकों ने 6,203 करोड़ रुपये के लोन की तुलना में 14,131.6 करोड़ रुपये वसूल किए हैं.