Stock Market Crash: आखिर क्या डर है? आज फिर तबाही... 1200 अंक गिरा सेंसेक्स, टूटकर बिखर गए ये 10 बड़े स्टॉक!
AajTak
सेंसेक्स आज 1176 अंक टूटकर 78041 पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी 364 अंक गिरकर 23,587 पर क्लोज हुआ. बीएसई टॉप 30 शेयरों में से JSW Steel,नेस्ले और ICICI Bank के शेयरों को छोड़कर बाकी सभी शेयर लाल निशान पर क्लोज हुए.
शेयर बाजार में आज भी फिर तबाही का मंजर रहा. निवेशकों के पोर्टफोलियो सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी रेड जोन में रहे. निवेशकों ने पिछले दो दिनों में तगड़ा नुकसान झेला है. शुक्रवार को सेंसेक्स (Sensex) 1200 अंक टूट गया, जबकि Nifty में 364 अंक की गिरावट आई. इतनी बड़ी गिरावट गिरावट बाजार के अंतिम समय में आई है. वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो यह 816 अंक टूट गया. निफ्टी नेक्स्ट फिफ्टी में करीब 2000 अंकों की गिरावट आई है.
सेंसेक्स आज 1176 अंक टूटकर 78041 पर क्लोज हुआ, जबकि निफ्टी 364 अंक गिरकर 23,587 पर क्लोज हुआ. बीएसई टॉप 30 शेयरों में से JSW Steel,नेस्ले और ICICI Bank के शेयरों को छोड़कर बाकी सभी शेयर लाल निशान पर क्लोज हुए. सबसे ज्यादा गिरावट टेक महिंद्रा के शेयरों में 3.92 फीसदी की हुई. इसके अलावा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और SBI के शेयरों में 3 फीसदी तक की गिरावट आई.
इन सेक्टर्स में रही बड़ी गिरावट Nifty के टॉप 50 शेयरों की बात करें तो कुल 45 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 5 शेयर तेजी पर रहे. इन शेयरों में भी करीब 4 फीसदी तक की गिरावट आई है. नुकसान वाले सेक्टरों में IT, टेलीकॉम, फाइनेंशियल सर्विसेज, PSU और प्राइवेट बैंक सेक्टर और मीडिया सेक्टर में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.
आज क्यों आई इतनी बड़ी गिरावट? शेयर बाजार में आज लास्ट टाइम पर हैवी गिरावट आई है. ऐसे में ये सबसे मन में सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ, जो इतनी बड़ी गिरावट आइ गई. दरअसल, फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से रेट कट के ऐलान के बाद मार्केट में भारी गिरावट आई थी. खासकर आईटी शेयर अधिक दबाव में थे. ऐसे में विदेशी निवेशकों द्वारा पैसे निकालने की प्रकिया और तेज हो गई है और भारतीय शेयर बाजार (Stock Market Crash) में भारी बिकवाली देखी जा रही है.
ये शेयर 10% तक टूट गए
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने वालों की जेब का खर्च बढ़ने वाला है, क्योंकि तम्बाकू, सिगरेट और इससे सिमिलर प्रोडक्ट्स पर GST बढ़ सकता है. अब एक्सर्ट्स ने मंत्रियों के समूह (GOM) द्वारा तम्बाकू उत्पादों पर 35 फीसदी 'सिन टैक्स' स्लैब की हाल ही में की गई सिफारिश का समर्थन किया है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 72 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 72.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 69.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शुक्रवार), 20 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
विजय माल्या ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''लोन वसूली ट्रिब्यूनल ने माल्या की कंपनी KFA का लोन 6,203 करोड़ रुपये तय किया है, जिसमें 1200 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है. वित्त मंत्री ने संसद में ऐलान की कि ED के माध्यम से बैंकों ने 6,203 करोड़ रुपये के लोन की तुलना में 14,131.6 करोड़ रुपये वसूल किए हैं.