Stock Market Crash: लगातार दूसरे दिन धड़ाम हुआ शेयर बाजार, निवेशकों के 3.6 लाख करोड़ रुपये स्वाहा
AajTak
दो दिन पहले BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 323.01 लाख करोड़ रुपये था, जो कि बुधवार को कम होकर 320.51 लाख करोड़ पर आ गया था. वहीं गुरुवार को अब तक दर्ज की गई गिरावट के बाद ये फिसलकर 319.41 करोड़ रुपये पर आ गया है.
एक ओर जहां कनाडा और भारत के बीच जारी तनाव (Canada Tension) जोर पकड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) के टूटने का सिलसिला जारी है. बीते कारोबारी दिन बुधवार को बड़ी गिरावट देखने के देखने के बाद गुरुवार का दिन भी शेयर बाजार के लिए खराब साबित हो रहा है. दोपहर 1.30 बजे तक जहां सेंसेक्स (Sensex) में 600 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली, तो नहीं निफ्टी (Nifty) भी 160 अंक से ज्यादा फिसल गया. इस गिरावट के चलते शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों (Stock Market Investors) को 1.1 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
दो दिन से जारी सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट खबर लिखे जाने तक दोपहर डेढ़ बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स (BSE Sensex) 608.53 अंक या 0.91 फीसदी की गिरावट के साथ 66,192.31 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 167.50 अंक या 0.84 फीसदी टूटकर 19,733.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. यहां बता दें कि बीते कारोबारी दिन बुधवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आई थी और सेंसेक्स 800 अंक तक टूट गया था.
निवेशकों ने एक झटके में गवां दी इतनी दौलत शेयर बाजार में गिरावट भरे इन दो दिनों में ही निवेशकों की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा डूब गया है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर गौर करें तो दो दिन पहले BSE MCap 323.01 लाख करोड़ रुपये था, जो कि बुधवार को कम होकर 320.51 लाख करोड़ पर आ गया था. वहीं गुरुवार को अब तक दर्ज की गई गिरावट के बाद ये फिसलकर 319.41 करोड़ रुपये पर आ गया है. इस हिसाब से देखें तो शेयर बाजार निवेशकों के 3.6 लाख करोड़ रुपये महज दो दिनों के भीतर ही स्वाहा हो गए हैं.
Canada के निवेश वाली कंपनियों का हाल कनाडा और भारत के बीच बढ़ते तनाव का असर उन भारतीय कंपनियों पर भी दिखाई दे रहा है, जिनमें Canada Pension Fund का पैसा लगा हुआ है. बुधवार को इनमें से ज्यादातर शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी, तो गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. CCPIN के इन्वेस्टमेंट वाली NYKAA Stock 2.54%, ICICI Bank Ltd 2.14%, Indus Towers Share 1.76%, Kotak Mahindra Bank Stock 1.17%, Zomato Share 1%, Paytm (One97 Communications Share) 0.88% समेत अन्य कंपनियों के स्टॉक्स भी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे.
विदेशी निवेशकों ने जमकर की बिकवाली स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बीते कारोबारी सत्र के दौरान 3,111 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 573 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जिसका असर भी शेयर बाजार पर दिखाई दे रहा है. भारतीय शेयर बाजार ही नहीं बल्कि ग्लोबल मार्केट्स में भी गिरावट देखने को मिल रही है. जापान का निक्केई सूचकांक 1.26 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.51 फीसदी, हांगकांग का हैंग सेंग 1.32 फीसदी और शंघाई कंपोजिट 0.47 फीसदी गिर गया.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...