Reliance से Paytm तक... इन शेयरों ने दिखाया दम, शेयर बाजार में बम-बम
AajTak
Stock Market में सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स शुरुआत से ही तेज रफ्तार के साथ भागते हुए नजर आए. इस बीच Reliance से लेकर Titan और Paytm से लेकर SAIL तक के शेयरों तूफानी तेजी देखने को मिली.
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) सोमवार को जोरदार तेजी के साथ खुला और दिनभर के कारोबार के बाद जबर्दस्त बढ़त लेकर बंद हुआ. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस से लेकर फिनटेक फर्म Paytm तक शेयर खूब भागे. टॉप शेयरों में आई तेजी की दम पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 498.58 अंक उछलकर, जबकि नेशनल स्टॉक का निफ्टी (Nifty) 166 अंक की बढ़त लेकर क्लोज हुआ.
तूफानी तेजी के साथ सेंसेक्स में कारोबार सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में कारोबार शुरू होने पर सुबह 9.15 बजे पर BSE Sensex अपने पिछले बंद 78,041.59 की तुलना में जोरदार बढ़त लेते हुए 78,488.64 के लेवल पर ओपन हुआ और इसके बाद इसकी रफ्तार तेज होती गई. दोपहर 11 बजे के आस-पास ये बीएसई इंडेक्स 810.21 अंक या 0.97 फीसदी चढ़कर 78,852.80 के लेवल पर पहुंच गया था, हालांकि, मार्केट क्लोज होते-होते ये रफ्तार कुछ धीमी पड़ी फिर भी सेंसेक्स 498.58 अंक चढ़कर 78,540.17 के लेवल पर क्लोज हुआ.
निफ्टी ने भी पकड़े रखी रफ्तार सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty ने भी शुरुआत से ही तेजी बनाए रखी. अपने पिछले बंद 23,587.50 के स्तर से उछलकर ये इंडेक्स 23,738.20 के लेवल पर खुला था और दिन के कारोबार के दौरान 260 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ ये 23,869 के लेवल तक गया. हालांकि, बाजार बंद होने पर ये भी कुछ फिसलकर 165.95 अंक की बढ़त लेते हुए 23,753.45 के लेवल पर क्लोज हुआ.
रिलायंस-ITC समेत ये शेयर भागे सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें, तो मुकेश अंबानी की Reliance Industries का शेयर शुरुआत से ही ग्रीन जोन में कारोबार करता नजर आया. इसके साथ ही HDFC Bank, ITC, Titan, Tech Mahindra और IndusInd Bank के स्टॉक्स आगे रहे.
सबसे ज्यादा उछलने वाले 10 शेयर
शेयर का नाम तेजी (प्रतिशत में) शेयर का क्लोजिंग प्राइस Amber Share 12.69% 6891.10 रुपये PGIL Share 9.64% 1438.00 रुपये AWL Share 8.44% 315.55 रुपये TorntPower 5.09% 1552.00 रुपये SAIL Share 4.30% 121.15 रुपये Paytm 2.15% 965.60 रुपये ITC Share 2.07% 474.20 रुपये HDFC Bank 1.63% 1801.00 रुपये Reliance Share 1.33% 1222.10 रुपये Titan Share 1.16% 3396.50 रुपये
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 73 डॉलर के करीब हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 72.94 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 69.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शनिवार), 21 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने वालों की जेब का खर्च बढ़ने वाला है, क्योंकि तम्बाकू, सिगरेट और इससे सिमिलर प्रोडक्ट्स पर GST बढ़ सकता है. अब एक्सर्ट्स ने मंत्रियों के समूह (GOM) द्वारा तम्बाकू उत्पादों पर 35 फीसदी 'सिन टैक्स' स्लैब की हाल ही में की गई सिफारिश का समर्थन किया है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 72 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 72.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 69.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शुक्रवार), 20 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.