IPO Alert: साइज- ₹500Cr... GMP 480 रुपये, खुलते ही इस आईपीओ ने काटा गदर
AajTak
Unimech Aerospace IPO Open: साल 2024 के आखिरी महीने में भी आईपीओ मार्केट में बहार बनी हुई है. इस सप्ताह के पहले कारोबार दिन यूनिमेक एयरोस्पेस ने अपना 500 करोड़ रुपये का इश्यू लॉन्च किया है.
साल 2024 भारतीय आईपीओ मार्केट (IPO Market) के लिए शानदार साबित हुआ है. इस साल तमाम छोटी और बड़ी कंपनियों के इश्यू लॉन्च हुए और इनके जरिए बाजार से रिकॉर्ड 1.6 लाख करोड़ रुपये जुटाए गए. अब साल के आखिरी महीने में भी आईपीओ खुलने का सिलसिला जारी है. इस हफ्ते के पहले दिन भी 500 करोड़ रुपये का मैनबोर्ड IPO ओपन हुआ है, जो खुलते ही ग्रे-मार्केट में गदर मचा रहा है और इसका ग्रे-मार्केट प्रीमियम यानी GMP 480 रुपये पर पहुंच गया है. आइए जानते हैं इसके प्राइस बैंड से लेकर लॉट साइज तक एक-एक डिटेल...
26 दिसंबर तक लगा सकेंगे पैसा सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बीच IPO Market में सोमवार को यूनिमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड का इश्यू (Unimech Aerospace IPO) सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हुआ, जिसने खुलने के साथ ही जोरदार लिस्टिंग के संकेत दे दिए हैं. इस आईपीओ का साइज 500 करोड़ रुपये है और इसमें निवेशक 26 दिसंबर तक पैसे लगा सकेंगे. कंपनी ने अपने इश्यू के तहत 5 रुपये की फेसवैल्यू वाले 63,69,424 शेयर बिक्री के लिए पेश किए हैं.
इतना है शेयरों का प्राइस बैंड अगर आप आईपीओ मार्केट में निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो फिर ग्रे-मार्केट प्रीमियम के हिसाब से ये आपके लिए कमाई का बेहतरीन मौका साबित हो सकता है. अब बात करें Unimech Aerospace IPO Price Band के बारे में, तो कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 745-785 रुपये निर्धारित किया है. इस इश्यू के जरिए 250 करोड़ रुपये के प्रेस शेयर जारी किए गए हैं, जबकि 250 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जा रहे हैं.
एंकर इन्वेस्टर्स बुलिश, GMP धमाल सोमवार को आम निवेशकों के लिए ओपन होने से पहले यूनिमेक एयरोस्पेस का आईपीओ बीते 20 दिसंबर को एंकर निवेशकों के लिए ओपन हुआ था, जिनकी ओर से इसे शानदार रिस्पांस मिला था. कंपनी ने Anchor Investors से 149.55 करोड़ रुपये की रकम जुटाई है. अब बात करें ग्रे-मार्केट में इस आईपीओ के गदर के बारे में, तो ओपनिंग-डे पर ही ये 480 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इस हिसाब से देखें तो इसकी शेयर मार्केट में अनुमानित लिस्टिंग 1265 रुपये पर हो सकती है, जो इसके अपर प्राइस बैंड से 61% तक ज्यादा है.
15000 रुपये लगाकर बनें पार्टनर अब बात कर लेते हैं कि आखिर कितनी रकम लगाकर आप इस एयरोस्पेस कंपनी के मुनाफे में अपनी पार्टनरशिप पक्की कर सकते हैं, तो बता दें कि कंपनी ने IPO के तहत 19 शेयरों का लॉट साइज तय किया है. इसका मतलब है कि कोई भी निवेशक कम से कम इतने शेयरों के लिए बोली लगा सकता है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इन्वेस्टर को एक लॉट के लिए 14,915 रुपये लगाने होंगे. इसके बाद अगर आईपीओ निकलता है, तो फिर लिस्टिंग डे पर कंपनी को होने वाली कमाई में आपका भी हिस्सा होगा.
कब होगी शेयर मार्केट में लिस्टिंग? 23 दिसंबर को खुलने के बाद Unimech Aerospace IPO 26 दिसंबर को क्लोज होगा. इसके बाद इसका अलॉटमेंट प्रोसेस 27 दिसंबर को होगा और रिफंड प्रक्रिया 30 दिसंबर को स्टार्ट होगी. बोली लगाने वाले निवेशकों के डीमेट अकाउंट में शेयर क्रेडिट भी 30 तारीख को ही किए जाएंगे, जबकि शेयर मार्केट (Share Market) में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को होगी.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 73 डॉलर के करीब हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 72.94 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 69.46 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शनिवार), 21 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने वालों की जेब का खर्च बढ़ने वाला है, क्योंकि तम्बाकू, सिगरेट और इससे सिमिलर प्रोडक्ट्स पर GST बढ़ सकता है. अब एक्सर्ट्स ने मंत्रियों के समूह (GOM) द्वारा तम्बाकू उत्पादों पर 35 फीसदी 'सिन टैक्स' स्लैब की हाल ही में की गई सिफारिश का समर्थन किया है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 72 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 72.49 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 69.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (शुक्रवार), 20 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.