Mamata Machinery समेत इन 2 IPO के अलॉटमेंट में इस वजह से देरी, जानिए कब होगा इंतजार खत्म
AajTak
ये दोनों आईपीओ एक साथ ही ओपेन हुए थे. 19 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच इन दोनों आईपीओ के साथ कुल पांच IPO सदस्यता के लिए खुले थे. Mamata Machinery का प्राइस बैंड ₹230 से ₹243 प्रति शेयर था. वहीं डैम आईपीओ का प्राइस बैंड ₹269 से ₹283 प्रति शेयर तय किया गया है.
शेयर बाजार में 19 दिसंबर को 5 कंपनियों के आईपीओ खुले थे और इनका सब्सक्रिप्शन 23 दिसंबर को क्लोज हो गया और कल यानी 24 दिसंबर को होने वाला था, लेकिन अभी तक इसमें से 2 बड़े IPO के शेयरों को अलॉटमेंट नहीं हो पाया है. इन दोनों आईपीओ में निवेश करने वाले लोग परेशान हैं कि आखिर क्यों इन IPOs का अलॉटमेंट रुका हुआ है? ये तीन आईपीओ- Mamata Machinery और DAM Capital Advisors है.
अभी तक क्यों नहीं हुआ इनका अलॉटमेंट दरअसल, ये दोनों आईपीओ शेयर बाजार में 27 दिसंबर को लिस्ट होंगे. इन कंपनियों के इश्यू को प्रोसेस करने, शेयरों का अलॉटमेंट करने और अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर करने वाला रजिस्ट्रार एक ही है, जिसका नाम Link Intime है. ऐसा माना जा रहा है कि क्रिसमस पर बैंक हॉलिडे के कारण अभी तक शेयरों का अलॉटमेंट करने में इसे दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. इस कारण अभी तक शेयर अलॉट नहीं हो पाया है.
हालांकि कंपनियों की तरफ से इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि आज देर शाम तक कभी भी Mamata Machinery और DAM Capital Advisors IPO का अलॉटमेंट हो सकता है.
19 दिसंबर को खुले थे ये IPO ये दोनों आईपीओ एक साथ ही ओपेन हुए थे. 19 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच इन दोनों आईपीओ के साथ कुल पांच IPO सदस्यता के लिए खुले थे. Mamata Machinery का प्राइस बैंड ₹230 से ₹243 प्रति शेयर था. वहीं डैम आईपीओ का प्राइस बैंड ₹269 से ₹283 प्रति शेयर तय किया गया था.
कौन कितना हुआ सब्सक्राइब? Mamata Machinery आईपीओ को कुल 194.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था. इसमें रिटेल कैटेगरी में 138.08 गुना सब्सक्रिप्शन, क्यूआईबी ने 235.88 गुना, एचएनआई ने कुल 274.38 गुना सब्सक्राइब किया था. डैम आईपीओ को कुल 81.88 गुना बुक किया गया था, जिसमें से रिटेल कैटेगरी में 26.8 गुना, क्यूआईबी कैटेगरी में 166.33 गुना और एचएनआई में कुल 98.47 गुना बुक हुआ था.
किसमें होगा ज्यादा मुनाफा? DAM Capital Advisors IPO का लास्ट जीएमपी 160 रुपये प्रति शेयर है, जो अपने प्राइस बैंड का 60.07% है. वहीं Mamata Machinery IPO का लास्ट जीएमपी 260 रुपये प्रति शेयर है, जो प्राइस बैंड का 107 फीसदी है.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...