Stock Market से रिटायर्ड इंजीनियर ने कैसे कर डाली 1.40 करोड़ की कमाई? लगाए थे सिर्फ 1000 रुपये
AajTak
एक रिटायर्ड इंजीनियर ने सिर्फ 1000 रुपये का निवेश करके आज करीब 1.40 करोड़ रुपये बना डाले हैं. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने करोड़ों रुपये एक लंबे समय में बनाया है.
किसी शेयर के मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने की कई स्टोरी तो सुनी या पढ़ी होगी कि अगर उस समय कुछ पैसा लगाया होता तो आज लाखों के मालिक या करोड़पति होते? लेकिन ऐसा बहुत कम सुना होगा कि किसी ने एक कंपनी के शेयर में सिर्फ 1000 रुपये का निवेश करके आज करोड़ों रुपये बना लिए हों. एक रिटायर्ड इंजीनियर ने कुछ ऐसा ही कमाल कर डाला है.
एक रिटायर्ड इंजीनियर ने सिर्फ 1000 रुपये का निवेश करके आज करीब 1.40 करोड़ रुपये बना डाले हैं. लुधियाना के कुलदीप सिंह (65) ने इक्विटी मार्केट में अपने लंबी अवधि की जर्नी को शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने करोड़ों रुपये एक लंबे समय में बनाया है. दरअसल, सिंह ने 1986 में जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स (JB Chemicals And Pharmaceuticals) के IPO के दौरान इसमें 1,000 रुपये का निवेश किया था. स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के बाद 7 जून, 2024 तक उनके इन्वेस्टमेंट की वैल्यू 1.36 करोड़ रुपये थी.
IPO से मिले थे सिर्फ 100 शेयर बिजनेस टुडे टीवी से बातचीत में सिंह ने बताया कि 1986 में 10 रुपये के फेस वैल्यू पर 100 शेयर मिले थे. वर्तमान में उनके पास JB Chemicals And Pharmaceuticals के 7,580 शेयर हैं और 7 जून 2024 को इस शेयर का भाव 1800 रुपये बंद हुए. सिंह 2017 में पंजाब स्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड से डिप्टी चीफ इंजीनियर के पद से रिटायर्ड हुए थे. उनके पोर्टफोलियो का वैल्यू 4 करोड़ रुपये है, जिसमें कुछ और भी शेयर शामिल हैं.
कैसे हुई इतनी कमाई? समान्य तौर पर देखा जाए तो कुलदीप सिंह ने एक काफी लंबे समय यानी करीब 38 सालों में शेयर बाजार से मोटा पैसा बनाया है. उनकी शेयर मार्केट से जुड़ी कहानी निवेशकों के लिए एक सबक के तौर पर काम करती है. यह दिखाती है कि धैर्यपूर्वक निवेश करने से मार्केट में उतार-चढ़ाव आने के बावजूद समय के साथ शानदार रिटर्न मिल सकता है. एक्सपर्ट्स भी निवेशकों को लॉन्ग टर्म तक निवेश करने की सलाह देते हैं.
24 साल में रिकॉर्डतोड़ कमाई कॉर्पोरेट डेटाबेस Ace Equity के पास उपलब्ध आंकड़ों से पता चला है कि जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स ने दो दशकों में अपने टॉपलाइन और बॉटमलाइन में भारी बढ़ोतरी हासिल की है. वित्त वर्ष 2002 में 276 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 24 में सकल बिक्री बढ़कर 3,484 करोड़ रुपये हो गई है. दूसरी ओर इसी अवधि के दौरान नेट प्रॉफिट 42.05 करोड़ रुपये से 10 गुना से अधिक बढ़कर 552.63 करोड़ रुपये हो गया है. इसने वित्त वर्ष 2000 से 8,030% की बढ़ोतरी गेन की है. एक्सपर्ट्स को इसमें और ग्रोथ दिख रही है.
(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले रिसर्च और अपने मार्केट एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही करें.)
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...