Stock Market: शेयर बाजार ने फिर रचा इतिहास... Sensex पहली बार 79000 के पार, रिलायंस में तूफानी तेजी
AajTak
Sensex@79000 : बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार में हर रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है और गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 79,000 का लेवल भी पार कर गया. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी भी अब 24,000 के करीब पहुंच चुका है.
भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में हर रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है और सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स (Sensex) ने इतिहास रचते हुए पहली बार 79000 का आंकड़ा पार कर लिया. सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty50) भी कदम से कदम मिलाते हुए रोजाना नया ऑल टाइम हाई लेवल छूता जा रहा है. आज भी निफ्टी 24,000 के आंकड़े के करीब पहुंच गया.
सुस्त शुरुआत के बाद अचानक आई तेजी शेयर बाजार (Share Market) में तेजी का सिलसिला जारी है. गुरुवार को मार्केट ओपन होने के साथ बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,674.25 की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 78,758.67 के लेवल पर ओपन हुआ था, लेकिन कुछ देर सुस्ती में कारोबार करने के बाद इसमें अचानत तेजी आई और 150 अंक से ज्यादा उछलकर BSE Sensex ने रिकॉर्ड बनाते हुए 79,000 का स्तर पहली बार पार कर लिया. इसने 79,033.91 का नया ऑल टाइम हाई लेवल छू लिया.
सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी ने भी बीते कारोबारी दिन की अपनी क्लोजिंग 23,868.80 से मामूली बढ़त लेते हुए 23,881.55 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की, लेकिन फिर अचानक इसमें भी उछाल आ गया और ये 23,974.70 के नए शिखर पर पहुंच गया.
इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी शेयर बाजार ने जहां नया मुकाम हासिल किया है, तो वहीं कुछ शेयर ऐसे रहे, जिन्होंने मार्केट को जबरदस्त सपोर्ट दिया है. इनमें सबसे आगे अल्ट्राटेक सीमेंट है, जिसका शेयर खबर लिखे जाने तक Ultratech Share 3.16 फीसदी चढ़कर 11,502.35 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा JSw Steel Share 1.53 फीसदी की तेजी लेकर 933.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा Reliance, Kotak Bank, HUL, Tata Steel, ICICI Bank, Bjaja Finance, Axis Bank, Infy, NTPC और Tata Motors के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे.
Reliance शेयर 3000 रुपये के पार एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस का शेयर लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और Reliance Share Price 3000 रुपये के पार निकल गया है. RIL Stock मार्केट ओपन होने पर 3027.50 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ और बाजार में तेजी के बीच ये 3073 रुपये के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. शेयर में दो दिनों से जारी तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Reliance Market Cap) फिर 20 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.