Stock Market: पहले रिकॉर्ड... फिर धड़ाम, 77000 टच करने के बाद गिरा बाजार... जानिए क्या है वजह
AajTak
Stock Market Fall: शेयर बाजार ने सोमवार को तेजी के साथ शुरुआत की थी और सेंसेक्स ने पहली बार 77000 के आंकड़े को पार किया था, लेकिन मार्केट क्लोज होते-होते ये शुरुआती तेजी गिरावट में तब्दील हो गई.
शेयर बाजार (Stock Market) में लगातार तीन दिनों की तेजी पर सोमवार को ब्रेक लग गया. तेज शुरुआत और इतिहास रचने के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के अंत में गिरावट के साथ लाल निशान पर क्लोज हुआ. गौरतलब है शुरुआती कारोबार में भी BSE Sensex ने इतिहास रचते हुए पहली बार 77000 का आंकड़ा पार किया था, लेकिन मार्केट क्लोज होते-होते ये शुरुआती तेजी अचानक गिरावट में तब्दील हो गई और सेंसेक्स 200 अंक फिसलकर क्लोज हुआ.
पहली बार 77 हजारी होकर फिसला सेंसेक्स पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के लगाातर तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को शेयर बाजार (Stock Market) ने मोदी 3.0 को जोरदार तेजी के साथ सलाम किया है और Sensex 323.64 अंक की जोरदार तेजी के साथ पहली बार 77,000 के स्तर के पार निकल गया. ये 77,017 के लेवल पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 77,079.04 तक का स्तर छू लिया था. हालांकि, फिर इसमें मार्केट बंद होते-होते इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई और ये 203.28 अंक या 0.27% की गिरावट के साथ 76,490.08 के स्तर पर क्लोज हुआ.
Nifty भी तेजी से फिसला सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी शुरुआती तेजी से फिसलकर क्लोज हुआ. NSE Nifty ने 23,319.15 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था और 23,411.90 के दिन के हाई लेवल तक पहुंचा था. लेकिन फिर इसमें भी गिरावट आनी शुरू हो गई और अंक में ये 30.95 अंक की मामूली गिरावट के साथ 23,259.20 के लेवल पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में गिरावट के पीछे ये कारण अगर सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) में अचानक आई गिरावट के पीछे के कारणों का जिक्र करें, तो इसमें मुनाफावसूली का अहम रोल नजर आता है, जिसके चलते तेजी गिरावट में तब्दील हो गई. हालांकि, अगर अन्य कारणों की बात करें तो मोदी 3.0 की शपथ ग्रहण के बाद अब बाजार की नजर वित्त मंत्रालय पर है.
हालांकि, Nirmala Sitharaman को मोदी कैबिनेट में फिर से जगह दी गई है और उन्होंने शपथ भी ली है और उम्मीद भी जताई जा रही है कि इस बार भी निर्मला सीतारमण को Finance Ministry की जिम्मेदारी मिल सकती है, लेकिन अगर कुछ फेरबदल होता है और किसी और के कंधे पर वित्त मंत्रालय का कार्यभार दिया जाता है, तो ये चौंकाने वाली बात हो सकती है. इसके अलावा 12 जून को आने वाले अमेरिका की महंगाई दर (US Inflation) के आंकड़ों और US Fed के नतीजों का भी दवाब शेयर बाजार पर दिखा है.
इन शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट Stock Market में आई गिरावट के बीच लार्ज कैप कंपनियों में सबसे ज्यादा टेक महिंद्रा का शेयर टूटा. Tech Mahindra Share 2.72% की गिरावट के साथ 1340.05 रुपये पर क्लोज हुआ. इसके अलावा, INFY Share 2.20%, Wipro Share 1.95% फिसलकर क्लोज हुआ. मिड कैप कंपनियों में शामिल Mphasis Share 3.15%, Max Health Share 1.80%, LTF Share 1.78% गिरकर बंद हुआ. वहीं स्मॉल कैप कंपनियों में शामिल IRB Ltd Share 9.05%, Poonawalla Share 8.38%, IPL Share 6.38%, Suzlon Energy Share 5%, Waaree Renueble Share 5% तक टूटकर क्लोह हुआ.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.