Sri lanka vs Australia Test: पैट कमिंस ने जड़ा ऐसा छक्का, बॉल स्टेडियम के पार सड़क पर गिरी, VIDEO
AajTak
ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बनाई 101 रनों की बढ़त...
Sri lanka vs Australia Test: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टेस्ट गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कमाल कर दिखाया. उन्होंने टेस्ट में टी20 जैसी आक्रामक पारी खेली. कमिंस ने 16 बॉल पर 26 रन जड़ दिए. इस दौरान उन्होंने तीन लंबे छक्के भी जड़े और सिर्फ एक चौका लगाया.
पैट कमिंस के सिक्स का वीडियो वायरल
इस पारी के दौरान पैट कमिंस ने एक ऐसा छक्का जड़ा, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. कमिंस ने ऐसा हिट मारा कि बॉल स्टेडियम के पार सीधे सड़क पर जाकर गिरी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर फैन्स भी काफी हैरान हैं.
दरअसल, यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई टीम की पहली पारी के दौरान 69वें ओवर में हुआ. यह टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल का आखिरी ओवर भी रहा, जो स्पिनर जेफ्री वेंडेर्सी ने किया. कमिंस ने इस ओवर की आखिरी बॉल पर घुटने पर बैठकर लॉन्ग ऑन पर छक्का जड़ दिया. यह बॉल सीधे स्टेडियम के पार सड़क पर जाकर गिरी.
Who’s going to find the ball Pat Cummins just hit out of Galle? 😆 #SLvAUS pic.twitter.com/BBSuoiJFm3
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.