Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में तेल के लिए घंटों लाइन में खड़े रहने से 2 लोगों की मौत, पेपर की कमी से परीक्षा रद्द!
AajTak
Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका के दो अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोल और मिट्टी के तेल लेने के लिए दो लोग लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान वे बेहोश होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.
इस समय श्रीलंका (Sri Lanka) भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा है. देश पर कर्ज लगातार बढ़ता जा रहा है, और उससे निकलने का फिलहाल कोई रास्ता नहीं दिख रहा है. आर्थिक स्थिति बिगड़ने से श्रीलंका में महंगाई चरम पर पहुंच गई है, जिसका असर अब आम आदमी पर पड़ रहा है.
दरअसल, महंगाई (Inflation) बढ़ने से श्रीलंका में लोग बेहाल हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को घंटों तक लाइन में खड़े होने से दो लोगों की मौत हो गई. श्रीलंका पुलिस के मुताबिक हर रोज बढ़ती कीमतों से परेशान लोग ईंधन खरीदकर स्टोरेज कर रहे हैं. इस बीच रविवार को श्रीलंका के दो अलग-अलग इलाकों में ईंधन के इंतजार में खड़े दो लोगों ने दम तोड़ दिए.
घंटों लाइन में खड़े होने से मौत
कोलंबो में पुलिस प्रवक्ता नलिन थल्डुवा ने बताया कि मरने वालों दोनों बुजर्ग थे, जिनकी उम्र 70 साल से ज्यादा थी. दोनों लोग अलग-अलग जगहों पर पेट्रोल और मिट्टी के तेल लेने के लिए लाइन में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान वे बेहोश होकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.
बता दें, श्रीलंका में लगातार कई घंटों की बिजली कटौती हो रही है. जिससे लोग घंटों तक पंपों पर लाइन में होकर ईंधन ले रहे हैं. पुलिस के मुताबिक मरने वाला पहला व्यक्ति 70 वर्षीय तिपहिया चालक था, जो डायबिटीज और हृदय रोगी था, जबकि दूसरा व्यक्ति 72 वर्ष का था. दोनों ईंधन के लिए लगभग 4 घंटे से लाइन में इंतजार कर रहे थे.
पेट्रोलियम जनरल एम्प्लॉइज यूनियन के अध्यक्ष अशोक रानवाला ने कहा कि रविवार को देश में कच्चे तेल के स्टॉक खत्म होने के बाद अपनी एकमात्र फ्यूल रिफाइनरी को भी बंद कर दिया गया है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.