
SRH vs RR Live Score, IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, सनराइजर्स हैदराबाद की पहले बैटिंग, जानें प्लेइंग-11
AajTak
आईपीेएल 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना राजस्थान रॉयल्स से है. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में है.
SRH vs RR Live score IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-2 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच टक्कर है. यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में है. मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यानी सनराइजर्स हैदराबाद पहले बैटिंग कर रही है. इस मुकाबले से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
इस मुकाबले के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग-11 में विदेशी खिलाड़ियों के रूप में शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा और फजलहक फारुकी को मौका दिया. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी प्लेइंग-11 में तीन विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी. इनमें ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, हेनरिक क्लासेन और पैट कमिंस का नाम शामिल है.
सनराइजर्स राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जायसवाल, शुभम दुबे, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी.
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें जब भी आमने-सामने आई, तब दोनों के बीच मुकाबला रोमांचक रहा. दोनों टीमों के बीच लगभग बराबर की टक्कर रही है. राजस्थान और हैदराबाद के बीच अब तक कुल 20 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद ने 11 और राजस्थान ने 9 मैच जीते हैं. जब पिछले सीजन में इन दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे, तो दोनों मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत हासिल की थी.
राजस्थान Vs हैदराबाद H2H कुल मैच: 20 हैदराबाद जीता: 11 राजस्थान जीता: 9

आईपीएल 2025 के सुपर संडे में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए. पहले मैच में हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रनों से हराया, जिसमें कुल 528 रन बने. ईशान किशन ने 106 रनों की नाबाद पारी खेली. दूसरे मैच में चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से मात दी. रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने अर्धशतक जमाए. आज दिल्ली और लखनऊ के बीच विशाखापट्टनम में मुकाबला होगा. VIDEO

KEI इंडस्ट्रीज बनी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्रिंसिपल पार्टनर, कोलकाता में लॉन्च की नई ग्रीन जर्सी
रविवार को कोलकाता के JW Marriott होटल में एक भव्य समारोह के दौरान विराट कोहली और RCB टीम के अन्य खिलाड़ियों ने KEI इंडस्ट्रीज के अधिकारियों के साथ नई ग्रीन जर्सी लॉन्च की. RCB हर सीजन में एक मैच के दौरान ग्रीन जर्सी पहनकर पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाती है. इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता फैलाना और लोगों को हरित भविष्य की ओर प्रेरित करना है.

IPL 2025 सीजन में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम ने रनों का अंबार लगा दिया. पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में हैदराबाद टीम ने 94 रन जड़ दिए. इस दौरान ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ पारी खेली.