
IPL 2025: 94,100,105,125... जब आईपीएल के पावरप्ले में लगा रनों का अंबार, जानिए सबसे बड़ा स्कोर
AajTak
IPL 2025 सीजन में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम ने रनों का अंबार लगा दिया. पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में हैदराबाद टीम ने 94 रन जड़ दिए. इस दौरान ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ पारी खेली.
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन में रविवार (23 मार्च) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. मैच में राजस्थान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम ने रनों का अंबार लगा दिया.
पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवर में हैदराबाद टीम ने 94 रन जड़ दिए. इस दौरान ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने ताबड़तोड़ पारी खेली. मगर इसी दौरान फैन्स के मन में यह सवाल जरूर गूंज रहा होगा कि क्या आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड टूट गया?
टॉप-2 स्कोर का रिकॉर्ड हैदराबाद के ही नाम
इसके जवाब में बता दें कि ऐसा नहीं हुआ है. आईपीएल के पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर 94, 100, 105 नहीं बल्कि 125 रन है. यह उपलब्धि भी हैदराबाद टीम ने ही हासिल की है. उसने 2024 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच में पावरप्ले में बगैर विकेट गंवाए 125 रन जड़ दिए थे.
इसके बाद दूसरा बड़ा स्कोर भी हैदराबाद के ही नाम है. पिछले ही यानी 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक मैच में रनों का अंबार लगाते हुए पावरप्ले में 107 रन ठोक दिए थे. तब भी कोई विकेट नहीं गंवाया था.
IPL में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर

आईपीएल में आज गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला होगा. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दोनों टीमें अपना पहला मैच खेलेंगी. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों में कई नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं, जिनमें जोस बटलर और युजवेंद्र चहल प्रमुख हैं.