
IPL 2025: धोनी गजब हैं! 43 साल की उम्र में भी चीते-सी फुर्ती, 0.12 सेकेंड में उड़ाईं गिल्लियां, VIDEO
AajTak
रविवार को चेन्नई में आईपीएल-2025 के तीसरे मैच में धोनी ने जिस तरह की फुर्ती दिखाकर मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान सूर्यकुमार यादव को स्टंप किया, उसे देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन हैरान हैं.
महेंद्र सिंह धोनी 43 साल की उम्र में भी विकेट के पीछे इतने चौकन्ने हैं कि बल्लेबाज को संभलने तक का मौका नहीं देते. रविवार को आईपीएल-2025 के तीसरे मैच में धोनी ने जिस तरह की फुर्ती दिखाकर मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान सूर्यकुमार यादव को स्टंप किया, उसे देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन हैरान हैं.
स्टार स्पोर्ट्स की मानें तो धोनी ने स्टंपिंग को महज 0.12 सेकेंड में अंजाम दिया. दरअसल, धोनी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. उन्होंने 5 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5 आईपीएल खिताब दिलाने के बाद वह अपनी इस टीम की तरफ से केवल एक खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे हैं.
विकेट के पीछे एक बार फिर वही तेज तर्रार धोनी दिखे, जब उन्होंने नूर अहमद की गेंद पर तुरंत गिल्लियां उड़ा दीं और सूर्यकुमार को डग-आउट में भेज दिया.
🚄: I am fast ✈: I am faster MSD: Hold my gloves 😎 Nostalgia alert as a young #MSDhoni flashes the bails off to send #SuryakumarYadav packing! FACT: MSD affected the stumping in 0.12 secs! 😮💨 Watch LIVE action: https://t.co/uN7zJIUsn1 #IPLonJioStar 👉 #CSKvMI, LIVE NOW on… pic.twitter.com/oRzRt3XUvC
हेडन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के टी20 टाइम आउट पर कहा, ‘वह (धोनी) बहुत आक्रामक थे. उन्होंने गजब की फुर्ती दिखाई. मतलब कि नूर अहमद लेग साइड में बॉलिंग कर रहे थे और ऐसे में स्टंपिंग करना आसान नहीं होता है.’
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन तब उनकी स्टंपिंग बहुत जोरदार थी. इतनी तेज टाइमिंग, शानदार हाथ, अच्छी दृष्टि. वह अब भी उसमें है.’ नूर अहमद ने भी धोनी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘उनकी स्टंपिंग सबसे परे थी. स्टंप के पीछे माही भाई जैसे किसी शख्स का होना बहुत अच्छा लगता है, यह मेरे लिए बहुत बड़ा फायदा है.’

आईपीएल में आज गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला होगा. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दोनों टीमें अपना पहला मैच खेलेंगी. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों में कई नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं, जिनमें जोस बटलर और युजवेंद्र चहल प्रमुख हैं.