
IPL 2025 CSK vs MI LIVE: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस... मुंबई इंडियंस को दी पहले बल्लेबाजी
AajTak
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच खेला जा रहा है. मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है. चेन्नई की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं. जबकि कप्तान हार्दिक पंड्या पर बैन के कारण मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है.
IPL 2025 CSK vs MI LIVE Score Update: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जा रहा है. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हो रहा है, जिसमें चेन्नई टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पर बैन के कारण इस एक मैच के लिए मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है. मुंबई के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या को पिछले आईपीएल सीजन में तीसरी बार धीमी ओवर गति के उल्लघंन के लिए एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया.
हार्दिक इस प्रतिबंध के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2025 चरण का पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. 43 साल के पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मैच में उतरे हैं. माना जा रहा है कि यह उनके करियर का आखिरी सीजन हो सकता है.
पिछले 5 मैचों में मुंबई को बुरी तरह धोया
यदि मुंबई और चेन्नई के बीच पिछले पांच मुकाबलों की बात करें तो इसमें चेन्नई टीम का पलड़ा भारी रहा है. इस दौरान सीएसके टीम ने 5 में से 4 मैच जीते हैं. जबकि मुंबई को एक मैच में ही सफलता मिली है. 2023 सीजन से अब तक मुंबई के खिलाफ चेन्नई टीम कोई मैच हारी नहीं है. मुंबई को पिछली सफलता 12 मई 2022 को मिली थी.
ओवरऑल मुंबई और चेन्नई के बीच अब तक 37 आईपीएल मैच खेले गए. इसमें मुंबई ने सबसे ज्यादा 20 मुकाबले जीते हैं. जबकि 17 में चेन्नई को सफलता मिली है. इस तरह ओवरऑल रिकॉर्ड में मुंबई का पलड़ा भारी है.

आईपीएल में आज गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला होगा. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दोनों टीमें अपना पहला मैच खेलेंगी. गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों में कई नए खिलाड़ी शामिल हुए हैं, जिनमें जोस बटलर और युजवेंद्र चहल प्रमुख हैं.