Spy Cam में देखती थी बेटे- बहू के इंटिमेट पल, पड़ोसियों को भेजा वीडियो, सास का अजीब बहाना!
AajTak
एक महिला ने अपने बेटे बहू के साथ जो किया वह न सिर्फ हैरान करने वाला बल्कि रिश्तों को शर्मसार करने वाला है. महिला रोजाना अपने ही बेटे बहू के इंटीमेट पलों को स्पाई कैमरे से देखती थी और जब पोल खुली तो उसने इसके लिए बड़ा ही अजीब बहाना बनाया.
मोबाइल कैमरे से लेकर सीसीटीवी कैमरे आने तक मानो दुनिया में किसी की कोई प्राइवेसी ही नहीं बची है. कई बार होटल के कमरे, मॉल के चेंजिंग रूम या वाशरूम के अंदर हिडेन कैमरे से लोगों के प्राइवेट वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले सामने आते हैं, लेकिन क्या कोई परिवार का अपना शख्स ऐसे वीडियो बनाने की घटिया हरकत कर सकता है?
हाल में एक महिला ने सीसीटीवी तकनीक का ऐसा ही भद्दा फायदा उठाया कि रिश्ते शर्मसार हो गए. दरअसल ये महिला सीसीटीवी कैमरा से न सिर्फ अपने बेटे बहू के निजी पलों को देखती थी बल्कि उसने इसे पड़ोसियों तक से शेयर किया.
पड़ोसियों की बात से सन्न रह गई महिला
ताइवानी पत्रकार जू शेंगमेई ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट शो में यह भयानक कहानी साझा की. हाइप की रिपोर्ट के अनुसार, शादी के बाद कपल लड़के के माता पिता के साथ ही रहता था. लेकिन अचानक सबकुछ तब बदल गया जब पड़ोसियों ने बहू को बातचीत में बताया कि- तुम्हारी ननद बताती है कि तुम बिना कपड़ों के कितनी भद्दी लगती हो. इसके बाद उसने सबकुछ बारीकी से बताना शुरू किया तो महिला के होश उड़ गए.
'हमने तो तुम्हारा वीडियो देखा है'
जब महिला ने पड़ोसी से पूछा कि तुम्हें ये सब कैसे पता तो उन्होंने कहा कि हमने वीडियो देखा है. इसके बाद महिला भड़ककर अपनी ननद से सवाल करने गई तो उसने बताया कि आपके कमरे में एक सीसीटीवी है और आपकी सास उसमें रोज आपके निजी पलों को देखती हैं. इस सब से बौखलाई और हैरान महिला ने जब ये सब अपने पति को बताया तो वह भी दंग रह गया और अपनी मां से सवाल करने पहुंचा. लेकिन मां ने तो अजीब ही दावा कर डाला. उसने कहा- 'मुझे कौनसा तुम्हारी जासूसी करनी है. तुम लोगों का हाल में बच्चा पैदा हुआ है और मुझे बस चिंता थी कि तुम उसका ठीक से ध्यान रखते भी हो या नहीं.'
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.