
South VS Bollywood: बीता आधा साल, साउथ की 3 फिल्मों की कमाई के आगे बॉलीवुड की हालत खराब
AajTak
साउथ की फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर पार्टी कर रही हैं और बॉलीवुड खड़ा मुंह ताक रहा है. तेलुगू, कन्नड़ और तमिल तीनों इंडस्ट्रीज से निकली एक-एक फिल्म इस साल 400 करोड़ से ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी हैं. बॉलीवुड के पास जहां 300 करोड़ पार करने वाली एक ही फिल्म है, वहीं 200 करोड़ तक जाने वाली फिल्म भी एक ही है!
साल 2022 के बॉक्स-ऑफिस आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि साउथ इस समय बॉलीवुड से कई कदम आगे चल रहा है. आधा साल बीत चुका है और अभी तक बॉलीवुड फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर साउथ फिल्मों के आसपास भी नहीं पहुंच पा रहीं. ऊपर से कमाल ये है कि ग्लोबल स्तर पर साउथ की कोई एक इंडस्ट्री नहीं, बल्कि सभी से बॉलीवुड को कड़ी चुनौती मिल रही है.
तमिल फिल्म 'विक्रम' ने अभी कुछ दिन पहले ही 400 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है और इस साल ये तीसरी फिल्म है जिसने ये शानदार आंकड़ा पार किया है.
तेलुगु, कन्नड़ और तमिल तीनों इंडस्ट्री की फिल्मों ने बनाया रिकॉर्ड
2022 में बॉक्स-ऑफिस पर कलेक्शन का तूफान खड़ा करने की शुरुआत की मास्टर फिल्ममेकर एसएस राजामौली ने, 24 मार्च से. जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ उनकी फिल्म 'RRR' ने वर्ल्डवाइड 1144 करोड़ का कलेक्शन कर के लोगों को भौंचक्का कर दिया. फिर आया 14 अप्रैल, और 2018 में कन्नड़ इंडस्ट्री से निकले हीरे 'KGF' का सीक्वल रिलीज हुआ.
क्या वाकई शादी-प्रेग्नेंसी के बाद खत्म हो जाता है अभिनेत्रियों का करियर?
रॉकिंग स्टार यश की इस फिल्म का क्रेज एक अलग ही लेवल पर था. कितने ही लोग आपको बता सकते हैं कि उन्होंने 'KGF चैप्टर 2' पांच से ज्यादा बार देखी है. फैन्स से मिले इस प्यार का नतीजा ये हुआ कि डायरेक्टर प्रशांत नील की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1200 करोड़ के पार जा कर रुका.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.