South Koreans के कुत्ता खाने के शौक पर लग गई है संसद की नजर, कुत्ते का मीट बैन, सरकार ने पास किया बिल
AajTak
south korea dog meat: साउथ कोरिया में बीते कुछ दशकों से कुत्ते का मांस खाने को लेकर विवाद बना हुआ है. अब सरकार ने इस पर बैन लगाने के लिए बिल पास कर दिया है.
साउथ कोरिया की संसद ने कुत्ते के मांस को बैन करने के लिए बिल पास कर दिया है. इससे कुत्ते के मांस के सेवन और इसके व्यापार पर रोक लगेगी. इस विवादास्पद प्रथा को समाप्त करने के लिए कई साल से देश में बहस छिड़ी हुई है. नेशनल असेंबली की करसपॉन्डेंड कमिटी के अनुसार, बिल के कानून बनने के बाद कुत्ते के मांस से बनने वाले फूड प्रोडक्ट के वितरण और बिक्री पर प्रतिबंध लग जाएगा. हालांकि जो लोग कुत्ते का मांस या इससे जुड़ी किसी और चीज का सेवन करते हैं, उन्हें सजा नहीं दी जाएगा. इससे साफ पता चलता है कि कानून का असर उन लोगों पर पड़ेगा, जो इससे जुड़ा व्यापार करते हैं.
बिल के तहत, खाने के लिए कुत्ते को मारने वाले शख्स को तीन साल तक की जेल की सजा हो सकती है या 30 मिलियन कोरियाई वोन (करीब 23,000 डॉलर) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. जो कोई भी सेवन करने के लिए कुत्तों को पालेगा या जो जानबूझकर कुत्तों से बना खाना लेगा, उसे कहीं और पहुंचाए, भंडारण करेगा या उसे बेचेगा, उसे थोड़ा कम जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है. कुत्तों का खाने के उद्देश्यर से पालन करने वाले लोग, इससे जुड़े रेस्टोरेंट चलाने वाले और इस व्यापार से जुड़े बाकी लोगों को तीन साल का वक्त दिया गया है.
इन्हें अपने व्यापार को बंद करना होगा या बदलना होगा. स्थानीय सरकारों को कुत्ते से जुड़ा बिजनेस करने वालों को बिजनेस बदलने के लिए समर्थन देना होगा. बिल अब अंतिम मंजूरी के लिए राष्ट्रपति यून सुक योल के पास जाएगा. बिल को यून की सत्तारूढ़ पार्टी और मुख्य विपक्षी पार्टी दोनों ने ही प्रस्तावित किया था. उनकी पत्नी ने भी इसका समर्थन किया है.
बता दें, साउथ कोरिया की तरह ही वियतनाम और दक्षिणी चीन में भी कुत्ते का मांस खाने का इतिहास रहा है. साउथ कोरिया में लोगों के बीच ऐसा माना जाता है कि गर्मियों में कुत्ते का मांस खाने से गर्मी से राहत मिलती है. ये सस्ता होता है और इसमें प्रोटीन भी होता है.
कृषि, खाद्य और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के अनुसार देश में करीब 1100 डॉग फार्म हैं. इनमें पांच लाख के करीब कुत्ते पाले जाते हैं. लेकिन बीते कुछ दशकों से इसका विरोध हो रहा था. खासतौर पर पशु कार्यकर्ताओं ने इस प्रथा के खिलाफ अपनी आवाज उठाई. ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल (एचएसआई) जैसे अंतरराष्ट्रीय अधिकार समूहों ने साउथ कोरिया में डॉग फार्म से इन जीवों को रेस्क्यू कर अन्य देशों में भेजने का काम किया है.
लिवर जिसे हिंदी में यकृत कहते हैं, मानव शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो मेटाबॉलिज्म, इम्युनिटी, डाइजेशन, टॉक्सिन्स को बाहर निकालने, विटामिन का स्टोरेज समेत कई बॉडी फंक्शन्स में अहम किरदार अदा करता है. लिवर का स्वस्थ रहना ओवरऑल हेल्थ के लिए जरूरी है. इसके अनहेल्दी होने से लिवर की बीमारी और मेटाबॉलिक संबंधी विकार हो सकते हैं. इसलिए शरीर को स्वस्थ रखने के लिए लिवर को स्वस्थ रखना बेहद जरूरी है.
अमेरिका ने सोमालिया में आतंकवादी संगठन ISIS के ठिकानों पर जोरदार हवाई हमले किए. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निर्देश पर अमेरिकी सेना ने यह एयरस्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर यह जानकारी शेयर की. ट्रंप ने कहा अमेरिका ISIS के आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है.
इस होटल का नाम है बुर्ज अल अरब. दुबई के जुमेराह बीच पर स्थित है. चारों तरफ नीले, साफ समुद्री पानी से घिरा हुआ है. यह होटल एक कृत्रिम द्वीप पर बना है.इसकी नींव समुद्र के अंदर 148 फीट (लगभग 45 मीटर) तक जाती है.इसकी शानदार लोकेशन और अनोखा डिजाइन इसे दुनिया के सबसे खूबसूरत और आइकॉनिक होटलों में शामिल करता है.
Surya Rajyog: सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक सूर्य को व्यक्ति की आत्मा माना जाता है. जब सूर्य कुंडली में मजबूत होता है तो व्यक्ति का स्वयं पर आत्मविश्वास बढ़ता है. इसके साथ उस व्यक्ति को राज योग की प्राप्ति होती है. वहीं, कुंडली में सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति के जीवन में विभिन्न प्रकार के समस्याएं आ जाती हैं.
बढ़ती उम्र को कम करना हर किसी की ख्वाहिश होती है. डिप्रेशन और डिमेंशिया आज की लाइफस्टाइल में सेहत के नए खतरे हैं और Precision Medicine एक नई उम्मीद है. इन तमाम अहम मुद्दों पर आजतक संवाददाता स्नेहा मोरदानी ने लंदन के नामी डाक्टर क्षितिज कपूर से बात की, जो किंग्स कॉलेज लंदन के प्रिंसिपल और प्रेसिडेंट हैं. देखें वीडियो.