Sourav Ganguly: फिल्मी डेब्यू करने जा रहे BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली, इस मूवी में निभाएंगे लीड रोल
AajTak
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जल्द ही एक मूवी में नजर आने वाले हैं जिसका ट्रेलर 4 सितंबर को जारी किया जाना है. सौरव गांगुली की गिनती भारत के सफलतम कप्तानों में होती है. गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले. सौरव गांगुली अगले महीने लीजेंड्स लीग क्रिकेट मुकाबले में भी खेलते नजर आएंगे.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) प्रेसिडेंट सौरव गांगुली जल्द ही अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रहे हैं. गांगुली ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. इस फिल्म का नाम 'मेगा ब्लॉकबस्टर' है और इसका प्रोडक्शन OHSEEM करने जा रह है. सौरव गांगुली अभिनीत इस फिल्म का ट्रेलर 4 सितंबर को जारी किया जाएगा.
सौरव गांगुली 16 सितंबर को ईडन गार्डन्स में लीजेंड्स लीग क्रिकेट मुकाबले में खेलते नजर आएंगे. गांगुली इयोन मॉर्गन की वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ अपनी टीम की कप्तानी करेंगे. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज से पूछा गया कि क्या भीड़ उनके बड़े-बड़े सिक्सर्स को देख पाएगी या नहीं. इसपर गांगुली ने इस मामले पर हंसते हुए जवाब दिया कि वह बहुत लंबे समय से क्रिकेट से बाहर हैं और यह भी सुनिश्चित नहीं है कि वह एक भी गेंद को बैट के साथ मिलन कर पाएंगे.
गांगुली लीजेंड्स लीग में खेलने को लेकर कहते हैं, 'मुझे नहीं पता कि क्या होगा. काश मैं पहले की तरह कवर ड्राइव खेल पाता. काश मैं बैट और गेंद को अच्छी तरह से कर पाता. मैं सिर्फ एक गेम खेलूंगा और खेल का आनंद लूंगा. यह खेल अच्छे अवसर के लिए होने जा रहा है और मैं इसमें भाग लेने के लिए काफी खुश हूं.'
गांगुली का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
सौरव गांगुली की गिनती भारत के सफलतम कप्तानों में होती है. गांगुली ने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले. बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली ने टेस्ट मैचों में 42.17 की औसत से 7212 रन बनाए, जिनमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं, वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 41.02 की औसत से 11363 रन दर्ज हैं. वनडे इंटरनेशनल में गांगुली के बल्ले से 22 शतक और 72 अर्धशतक निकले.
सौरव गांगुली ने 49 टेस्ट और 147 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की. 'दादा' के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी ने टीम को ऐसे मुकाम पर पहुंचाया जो देश के बाहर भी जीतना जानती थी. गांगुली की कप्तानी में ही टीम इंडिया 2003 में वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची. वहीं, 2002 की चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत संयुक्त विजेता रही थी.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.