Sniffer Dogs: पल भर में कर देते हैं Coronavirus की पहचान, RT-PCR टेस्ट से भी ज्यादा सटीक हैं नतीजे
Zee News
आपने हवाई अड्डे और भीड़-भाड़ वाली कई जगहों पर स्निफर डॉग्स (Sniffer Dogs) यानी सूंघ कर चीजों का पता लगाने वाले कुत्तों को देखा होगा. ये कुत्ते सुरक्षाकर्मियों को विस्फोटक, ड्रग्स, इलेक्ट्रॉनिक्स या आक्रामक चीजों के बारे में पता लगाने में मदद करते हैं.
नई दिल्ली: आपने हवाई अड्डे और भीड़-भाड़ वाली कई जगहों पर स्निफर डॉग्स (Sniffer Dogs) यानी सूंघ कर चीजों का पता लगाने वाले कुत्तों को देखा होगा. ये कुत्ते सुरक्षाकर्मियों को विस्फोटक, ड्रग्स, इलेक्ट्रॉनिक्स या आक्रामक चीजों के बारे में पता लगाने में मदद करते हैं. हालिया रिसर्च में विशेषज्ञों ने दावा किया है कि कुत्ते, इंसानों को सूंघ कर उनमें कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण का भी पता लगा सकते हैं. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक फ्रांस में किए गए अध्ययन में विशेषज्ञों ने पाया कि कुत्तों (Sniffer Dogs) के सूंघने की शक्ति 97 फीसदी तक संक्रमण के मामलों का पता लगा सकती है. फ्रांस के मैसन्स अल्फोर्ट के नेशनल वेटरनरी स्कूल में वैज्ञानिकों ने 16 मार्च से 9 अप्रैल के बीच ये अध्ययन किया.More Related News