Snake In Ind Vs SA T20 Match: 'खिलाड़ियों को करीब से देखने पहुंचा था सांप', ACA सचिव का अटपटा बयान
AajTak
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टी20 मैच के बीच में सांप ग्राउंड में घुस आया था. इस वजह से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा. ये सब टीम इंडिया बल्लेबाजी के दौरान हुआ था. मैच में भारतीय टीम ने 16 रनों से जीत दर्ज की और तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
Snake In Ind Vs SA T20 Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार (2 अक्टूबर) को गुवाहाटी में दूसरा टी-20 मैच खेला गया. मैच में भारतीय टीम ने 16 रनों से जीत दर्ज की और तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली.
गुवाहाटी में खेले गए इस मैच में एक गजब का वाकया देखने को मिला था. जब टीम इंडिया की पारी का 8वां ओवर चल रहा था, उस वक्त मैदान में सांप आ गया, जिसकी वजह से खेल रोकना पड़ा. फिर तुरंत ही सांप को पकड़कर मैदान से बाहर ले जाया गया.
सचिव सैकिया का अजीबोगरीब बयान
अब इस मामले में असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के सचिव देवजीत सैकिया का गैरजिम्मेदाराना बयान सामने आया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सांप मैच को एंजॉय करने और खिलाड़ियों को करीब से देखने के लिए मैदान में आया था. मगर उसे पकड़कर बाहर कर दिया, इससे सांप दुखी हुआ होगा.
सैकिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि आप मैच में हुई उन दो घटनाओं के बारे में बात कर रहे हैं. इनमें से एक सांप वाली घटना है. कुछ जगहों (मैचों) पर हम स्ट्रीकर्स (न्यूड), तो कुछ जगहों पर हम देखते हैं कि घुसपैठिये मैदान में आ जाते हैं. मगर यहां कुछ अलग हुआ और एक सांप घुस आया. मुझे यकीन है कि सांप मैच एंजॉय करने आया था. साथ ही वह खिलाड़ियों को करीब से देखना चाहता होगा.'
Snake also reached to watch the cricket match of India and South Africa at the stadium in Guwahati.#Guwahati #Cricket #snake #SnakeAtTheStadium #INDvsSA #INDvsSAT20I pic.twitter.com/cI4cP7FRy7
Virat Kohli, IND vs AUS Test: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली और शेन वॉट्सन समेत कई दिग्गज अपने गेंदबाजों को कोहली को आउट करने की सलाह देने लगे और अलग-अलग प्लान बताने लगे हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.