Smriti Mandhana, IND W vs SA W Match: 99 रन, 5 विकेट... फिर आया स्मृति मंधाना का तूफान, साउथ अफ्रीका को हराया
AajTak
भारतीय महिला क्रिकेट अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 143 रनों से धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की. मैच में एक समय भारतीय टीम ने 99 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कमान संभाली और तूफानी पारी खेलते हुए टीम को मुश्किल से निकाला.
Smriti Mandhana, IND W vs SA W Match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इसका पहला मुकाबला रविवार (16 जून) को बेंगलुरु में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 143 रनों से रौंद दिया.
इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो एक समय गलत साबित होता दिखा. भारतीय टीम ने 99 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे. उसके बाद उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कमान संभाली और तूफानी पारी खेलते हुए टीम को मुश्किल से निकाला.
मंधाना की धांसू पारी से अफ्रीकी टीम पस्त
मंधाना ने 127 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली. इस दौरान 1 छक्का और 12 चौके जमाए. इसके दम पर भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 265 रन का स्कोर बनाया. मंधाना ने वनडे करियर का छठा शतक लगाया और कई रिकॉर्ड बनाए. मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा ने 37 और पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 31 रन बनाए. जबकि अयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लपके.
बैटिंग के बाद भारतीय महिला टीम ने बॉलिंग में कमाल दिखाया. लेग स्पिनर आशा सोभना और ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा के सामने अफ्रीकी टीम बेबस नजर आई. आशा ने 21 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि दीप्ति ने 10 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.
अफ्रीकी टीम को 37.4 ओवर में ही पटका
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.