Smart Prithviraj के सीन में बेड़ियों में अक्षय कुमार, हाथ में बंधी ढीली रस्सी देख चकराए लोग, बोले- इतना टाईट हाथ कौन बाधता है?
AajTak
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को रिलीज होगी. फिल्म की रिलीज से पहले इसपर काफी विवाद भी हुआ. अब अक्षय कुमार की मूवी के एक सीन का लोग सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा रहे हैं. जानें क्या है वो सीन, जिसे लेकर मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है.
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज रिलीज से पहले ही चर्चा में बनी हुई है. फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में आएगी. मूवी एक सीन पर ट्रोल हो रही है. अक्षय कुमार के इस खास सीक्वेंस के लोग सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं. चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला.
ट्रोल हुए अक्षय कुमार
अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का सीन वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर को बेडियों से बांधा गया है. इस फोटो को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो बेड़ियों से बंधे अक्षय कुमार के हाथ रस्सी से भी बांधे गए हैं. ये रस्सी जिस तरह से बंधी है उसका लोग मजाक उड़ा रहे हैं. रस्सी इतनी ढीली बंधी है कि कोई भी आसानी से अपना हाथ बाहर निकाल ले. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे नोटिस कर लिया, फिर क्या था... हो गई ट्रोलिंग शुरू.
Chai pine ke liye rassi dhili rakhi hai thodi. 🥲 pic.twitter.com/nAWLmeyPf4
इतने टाईट हाथ कोन बाधता है भाई? हाथ दुखने लग गए होगे? pic.twitter.com/RXEj3aYYZf
ऐसे कौन बांधता है भई?🤣🤣🤣 pic.twitter.com/uLwFl3dxmC
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.