SL vs BAN, World Cup 2023: दिल्ली में मास्क पहनकर खेलेंगी दोनों टीम? बांग्लादेश के बाद श्रीलंका ने लिया ये बड़ा फैसला
AajTak
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दिल्ली में मुकाबला खेला जाना है. अरुण जेटली स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर खतरा मंडरा रहा है. दरअसल दिल्ली की हवा काफी खराब हो चुकी है.
दिल्ली-एनसीआर की हवा काफी जहरीली हो चुकी है और एक्यूआई लेवल काफी चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुका है. अब इस वायु प्रदूषण का साया क्रिकेट वर्ल्ड कप भी पड़ा है. दअरसल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 6 नवंबर (सोमवार) को बांग्लादेश और श्रीलंका का मुकाबला होने वाला है, जिसपर अब खतरा मंडरा रहा है.
बांग्लादेश के बाद श्रीलंका ने भी रद्द किया ट्रेनिंग
बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही बेहद खराब हो चुकी हवा के चलते ट्रेनिंग नहीं कर पाई है. बांग्लादेश ने जहरीली धुंध के कारण शुक्रवार को अपना प्रशिक्षण रद्द कर दिया. श्रीलंकाई टीम की भी यही हालत रही और उसके खिलाड़ी भी शनिवार (4 नवंबर) को ट्रेनिंग के लिए नहीं उतरे.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा कि उसकी इस मामले पर पैनी नजरें हैं. आईसीसी के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स से कहा, 'हम फिलहाल स्थिति का आकलन कर रहे हैं. आईसीसी और हमारे मेजबान बीसीसीआई की प्राथमिकता सभी टीमों की भलाई है. हम दिल्ली में वायु गुणवत्ता की निगरानी कर रहे हैं. हम स्थिति का आकलन करने के लिए विशेषज्ञों की सलाह ले रहे हैं.'
छह साल पहले नई दिल्ली में भारत और श्रीलंका टेस्ट मैच के दौरान भी कुछ ऐसी ही स्थिति थी. तब कई खिलाड़ियों को मैदान पर उल्टी हुई. मुंबई में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब है. इंग्लैंड के खिलाड़ी जो रूट ने कहा कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा है कि वे मानो 'हवा खा' रहे हैं'.
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस मसले पर बात की थी. रोहित ने कहा था, यह आदर्श स्थिति नहीं है और हर कोई यह जानता है.' रोहित ने विशेष रूप से बच्चों पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता जताई थी. रोहित ने कहा, 'जाहिर तौर पर यह महत्वपूर्ण है कि उन्हें बिना किसी डर के जीने का मौका मिले.'
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.