SL vs AFG Asia cup 2023: श्रीलंका से जीत सकता था अफगानिस्तान, इस एक गलती से हारा जीता हुआ मैच... NRR की कैलकुलेशन में हुई चूक!
AajTak
एशिया कप 2023 में मंगलवार (5 सितंबर) को रोमांचक मैच हुआ. इस मैच को जीतते-जीतते अफगानिस्तान हार गया. दरअसल, उनसे जीत के लिए आवश्यक रन को लेकर मिसकैलकुलेशन हो गई. जिस कारण उन्हें हार मिली. अफगानिस्तान टीम ने कहा कि उन्हें नेट रन रेट और ओवर्स को लेकर क्लियर नहीं किया गया था.
Afghanistan Vs Sri Lanka Net run Rate Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का अब तक का सबसे शानदार और जानदार मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मंगलवार (5 सितंबर) को लाहौर में हुआ. इस मैच में अफगानिस्तान की टीम जीत के लिए जरूरी नेट रन नेट (NRR) की कैलकुलेशन में उलझ गई और अंत में हार गई. अफगानिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ दो रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उनका एशिया कप से 2023 से सफर खत्म हो गया.
अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने भी मैच के बाद पुष्टि की है कि उनकी टीम कैलकुलेशन से अनभिज्ञ थी. मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रॉट ने कहा कि मैच अधिकारियों ने उनकी टीम को NRR के बारे में सूचित नहीं किया था.
ऐसा प्रतीत होता है कि अफगानिस्तान को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे क्वालिफाई करने के लिए निर्धारित 37.1 ओवरों से अधिक गेंदों का उपयोग कर सकते हैं.
ट्रॉट ने कहा, "हमें कैलकुलेशन के बारे में कभी नहीं बताया गया, हमें बस इतना बताया गया था कि हमें सुपर फोर में क्वालिफाई करने के लिए 37.1 ओवरों में जीतना है. हमें यह नहीं बताया गया था कि वे कौन से ओवर हैं, जिनमें हम 295 या 297 रन बना सकते हैं. 38.1 ओवर हमें कभी नहीं बताया गया था."
मैच में अफगानिस्तान को 292 रनों का टारगेट मिला था. जिसके जवाब में अफगानिस्तान टीम 37.4 ओवरों में 289 रन बनाकर ढेर हो गई. अंत में विकेट पर मौजूद राशिद खान (16 गेंद, 27* रन) का उदास चेहरा अफगानी हार की दास्तां साफ तौर पर बयां कर रहा था.
अफगानिस्तान ने 37.4 ओवरों में 289 रन बना दिए थे. मगर विकेट नहीं होने के कारण टीम यहीं ऑलआउट हो गई और मैच हार गई. अफगानिस्तान को एशिया कप के सुपर-4 में क्वालिफाई करने के लिए 37.1 ओवरों में 292 रनों का टारगेट चेज करना था. यदि अफगानिस्तान मैच 37.1 ओवरों में जीत जाता तो यह उसकी श्रीलंका पर सबसे बड़ी जीत होती और वो सुपर-4 में भी पहुंच जाता. अफगानिस्तान के लगातार विकेट गिरते रहे, जो उसकी हार का कारण बन गया.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.