SIT ने मांगी पेनड्राइव तो पलटे कमलनाथ, मुरैना में जमकर उड़ीं कोरोना नियमों की धज्जियां
Zee News
पत्रकारवार्ता के बाद वे मुरैना के लिए निकल गए. हालांकि पत्रकारवार्ता के दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं. कांग्रेस कार्यकर्ता एक-दूसरे से सटकर बैठे नजर आए.
करतार राजपूत/मुरैना: हनीट्रैप की पेनड्राइव खुद के पास बताकर चर्चा में आए पूर्व सीएम कमलनाथ अब अपनी बात से पलट रहे हैं. उन्होंने उल्टा सरकार पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि हनीट्रैप की पेनड्राइव मेरे पास नहीं, सभी के पास हें, मेरे पास कहां है. पेनड्राइव तो प्रदेश में घूम रही है. पत्रकारों के पास भी है. मैं पेनड्राइव की राजनीति नहीं करता हूं. एक कार्यक्रम में मुरैना पहुंच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पत्रकारवार्ता में यह बात कही. उन्होंने कहा कि वक्त आने पर मैं जवाब दूंगा. लेकिन मध्यप्रदेश व प्रदेश के किसान और युवा सरकार के नहीं राम भरोसे हैं. प्रदेश का विकास आर्थिक गतिविधियों से होता है. कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में डेढ़ लाख की मौत हुई है. सरकार आंकड़े छुपा रही है. आपको बता दें कि हनीट्रैप मामले की जांच कर रही एसआईटी (SIT) ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हनीट्रैप वाले बयान को अपनी जांच में शामिल किया है. टीम ने उनसे कथित पेनड्राइव पेश करने की मांग की है.More Related News