Singhu Border Murder: किसान आंदोलन के मंच के पास युवक की बेरहमी से हत्या, हाथ काटकर लटकाया शव
Zee News
कुंडली सिंघु बॉर्डर इलाके में शुक्रवार सुबह किसान आंदोलन के मंच के पास एक युवक का शव लटका हुआ मिला. युवक का दाहिना हाथ कटा था.
नई दिल्लीः नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के सिंघु बॉर्डर स्थित धरनास्थल पर एक युवक का शव मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक की बेरहमी से हत्या की गई. उसके बाद शव को लटका दिया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. थाना कुंडली में सूचना मिली कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ पैर काटकर लटकाया हुआ है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की परन्तु अभी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है। अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई। जांच जारी है: DSP हंसराज सोनीपत
धारदार हथियार से हमले के मिले निशान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुंडली सिंघु बॉर्डर इलाके में शुक्रवार सुबह किसान आंदोलन के मंच के पास एक युवक का शव लटका हुआ मिला. युवक का दाहिना हाथ कटा था. उसके शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले. पुलिस ने शव को नीचे उतारा और अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची. टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. — ANI_HindiNews (@AHindinews)