Singer KK last video: कॉन्सर्ट में बार-बार पसीना पोछते रहे KK, कैसे स्टेज पर बिगड़ी तबीयत, देखें वीडियो
AajTak
केके की मौत के बाद फैंस ने उनकी जिंदगी के आखिरी पलों वीडियोज शेयर करते हुए नजरुल मंच के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. फैंस का कहना है कि तबीयत बिगड़ने के बावाजूद इवेंट में उनसे परफॉर्म कराया गया.
KK Passes Away: आसान सी दिखने वाली जिंदगी कब मुश्किल बन जाती है. पता ही नहीं चलता. कल तक जिन केके (KK) के गाने सुनकर हम अपना सफर आसान बनाते थे. आज वो केके हमेशा के लिये खमोश हो गये हैं. 31 मई की रात सिंगर की जिंदगी की आखिरी रात साबित हुई और इस खबर पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. केके की डेथ हर किसी के लिये शॉकिंग है. इसी वजह से सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े कई वीडियोज और फोटोज भी शेयर किये जा रहे हैं.
चेहरे पर मिले चोट के निशान यारों और पल जैसे सुपरहिट गानों से अपने करियर की शुरूआत करने वाले केके मंगलवार को कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में कॉन्सर्ट के लिये पहुंचें थे. इवेंट के दौरान केके ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से वहां मौजूद लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था. केके परफॉर्मेंस के दौरान फुल जोश में थे. पर धीरे-धीरे-धीरे उनकी तबीयत खराब होने लगी.
सोशल मीडिया पर केके के लास्ट इवेंट के कई वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक वीडियो ऐसा है, जिसमें उन्हें टॉवल से चेहरा पोछते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में केके की तबीयत खराब सी नजर आ रही है. कभी वो ऊपर देखते नजर आ रहे हैं, तो कभी पानी की बोतल उठाते दिखे. ठीक महसूस करने के लिये वो स्टेज में इधर-उधर टहले भी.
Watch: KK was not feeling comfortable during the concert is clearly visible from this video. Fans are complaining against the Nazrul Manch Authority along with the authority of both the college.#KK #KKLive #KKRIP #KKKolkata pic.twitter.com/j5zq3ruI19
स्टेज पर पानी पीने और टहलने के बाद भी जब केके को अच्छा महसूस नहीं हुआ, तो उन्हें वापस होटल ले जाया गया. वीडियो में केके को कॉन्सर्ट से बाहर आते देखा जा सकता है. केके के चेहरे पर पसीना है और उनके एक्सप्रेशन उनकी खराब हालत बयां कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इवेंट के बाद वो जमीन पर गिर भी पड़े थे, जिससे उनके सिर और चेहरे पर चोट के निशान भी आ गये हैं. केके की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें कोलकाता के CMRI हॉस्पिटल भी ले जाया गया. पर अफसोस जब तक उनकी सांसे चलना बंद हो चुकी थीं.
'हम रहें या ना रहें कल...' कोलकाता में KK की आखिरी परफॉर्मेंस, मौत के बाद वीडियो वायरल
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.