Sikandar Teaser: 'बहुत लोग पीछे पडे़ हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है', सलमान खान का दमदार एक्शन, छा गया 'सिकंदर'
AajTak
मचअवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर सलमान खान के स्वैग से भरपूर है. एक्शन में सलमान का जोश हाई दिखा. टीजर में एक्टर के ताबड़तोड़ एक्शन और दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक ने समां बांध दिया है. 1 मिनट 41 सेकंड के टीजर में सलमान ही सलमान छाए हुए दिखे. फैंस ने इसे शानदार बताया है.
फाइनली.... सलमान खान की मचअवेटेड फिल्म 'सिकंदर' का टीजर रिलीज हो चुका है. 27 दिसंबर को आने वाला ये टीजर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से पोस्टपोन किया गया था. अब डेढ़ दिन के इंतजार के बाद फैंस को उनके 'सिकंदर' की पहली झलक देखने को मिली है. यकीन मानें, जैसा कि मेकर्स ने वादा किया था इंतजार का फल मीठा होगा, बिल्कुल वैसा ही हुआ है. ये टीजर दबंग खान के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट है.
कैसा है टीजर?
सिकंदर का टीजर सलमान खान के स्वैग से भरपूर है. एक्शन में सलमान का जोश हाई दिखा. दबंग खान के फैंस के बीच ये टीजर छाया हुआ है. फैंस का कहना है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट होने वाली है. टीजर की शुरुआत सलमान के धमाकेदार एक्शन से होती है. वो दुश्मनों से घिरे हुए हैं.
सलमान कहते हैं- ''सुना है कि बहुत सारे लोग मेरे पीछे पडे़ हैं. बस मेरे मुड़ने की देर है.'' इतना बोलने के बाद सलमान दुश्मनों पर वार करने लगते हैं. एक्टर के ताबड़तोड़ एक्शन और दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक ने समां बांध दिया है. टीजर में सलमान के अलावा किसी और स्टार की झलक नहीं दिखी है. रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक और उनकी सलमान संग केमिस्ट्री को मेकर्स ने अभी सरप्राइज ही रखा है. 1 मिनट 41 सेकंड के टीजर में सलमान ही सलमान छाए हुए दिखे.
देखें टीजर...