
Sidhu Moosewala Murder: लॉरेंस बिश्नोई को किया जा रहा टॉर्चर, गैंगस्टर के वकील का पुलिस पर आरोप
AajTak
लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने पंजाब पुलिस पर संगीन आरोप लगाए हैं. विशाल चोपड़ा ने एक वीडियो जारी करते हुए बोला है कि वकीलों की गैरमौजूदगी में चुपचाप लॉरेंस बिश्नोई को सुबह 4:00 बजे अदालत में पेश कर दिया गया. तभी से मंशा साफ हो गई थी कि पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को मानसिक और शारीरिक यातनाएं देने की तैयारी कर रही है.
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मामला अभी भी बड़ा मुद्दा बना हुआ है. मूसेवाला के मर्डर में दो गैंगस्टर का नाम सामने आया था. कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने इस मर्डर की जिम्मेदारी ली थी. तो वहीं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर इसे प्लान करने का इल्जाम लगा. जेल में बंद बिश्नोई को कस्टडी में लेकर पंजाब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. इस बीच बिश्नोई के वकील ने एक वीडियो जारी किया है.
बिश्नोई के वकील ने लगाए बड़े आरोप
लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने पंजाब पुलिस पर संगीन आरोप लगाए हैं. विशाल चोपड़ा ने एक वीडियो जारी करते हुए बोला है कि वकीलों की गैरमौजूदगी में चुपचाप लॉरेंस बिश्नोई को सुबह 4:00 बजे अदालत में पेश कर दिया गया. तभी से मंशा साफ हो गई थी कि पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को मानसिक और शारीरिक यातनाएं देने की तैयारी कर रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि कस्टडी के दौरान लॉरेंस बिश्नोई के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि लॉरेंस को किसी भी तरह की यातना और प्रताड़ना नहीं दी जाएगी.
विशाल चोपड़ा ने वीडियो जारी करते हुए बताया कि लॉरेंस बिश्नोई की जान को खतरा है. उन्होंने यह भी बताया कि लॉरेंस बिश्नोई से उनको मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है. गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में बिश्नोई मेन साजिशकर्ता माना जा रहा है. इसीलिए पंजाब पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.
Shamshera Poster Leaked: लीक हुआ Ranbir Kapoor का शमशेरा लुक, डकैत के अवतार में देख फैंस खुश

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.