
Sidhu Moose Wala की मौत पर भड़के Karan Kundrra, बोले- ये अफगानिस्तान नहीं है
AajTak
करण कुंद्रा इन दिनों रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में शो के सेट पर उनसे पैपराजी ने बातचीत की. करण ने सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबरे पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, 'हां यार अच्छा नहीं हुआ. मुझे तो ज्यादा अजीब ये बात लगी कि ऐसे दिन दहाड़े चीजें हो रही हैं और वो भी पंजाब में. ये वो पंजाब है जो हमें याद है.'
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की अचानक हुई मौत ने इंडस्ट्री को हैरान-परेशान कर दिया है. 29 मई को पंजाब के मनसा स्थित जवाहरके गांव के पास सिद्धू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हादसे के बारे में सुनकर देशभर की रूह कांप गई है. अब टीवी एक्टर करण कुंद्रा ने इस खबर पर रिएक्ट किया है.
करण ने की सिद्धू के बारे में बात
करण कुंद्रा इन दिनों रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स को होस्ट कर रहे हैं. ऐसे में शो के सेट पर उनसे पैपराजी ने बातचीत की. करण ने सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, 'हां यार अच्छा नहीं हुआ. मुझे तो ज्यादा अजीब ये बात लगी कि ऐसे दिन दहाड़े चीजें हो रही हैं और वो भी पंजाब में. ये वो पंजाब है जो हमें याद है.'
करण ने सिद्धू मूसेवाला की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने कहा कि सबसे दुख की बात यह है कि एक मां ने अपना बेटा खो दिया है. करण ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर सिद्धू की मौत का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो दिल दुखाने वाला है.
करण कहते हैं, 'पंजाब में यह चीजें जो दिन दहाड़े हो रही हैं. ऐसे गोलियां चल रही हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है ये. हिंदुस्तान में ऐसे बदूकें देने की इजाजत नहीं है. मुझे माफ करना लेकिन ये अफगानिस्तान नहीं है कि यहां कुछ भी उठाकर लेकर घूम रहे हैं.'
Sidhu Moose Wala का मां संग था बहुत खास रिश्ता, गाने में दिया ट्रिब्यूट, देखकर फैंस हुए इमोशनल

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.