
Shweta Tiwari की बेटी पलक को 'सूकड़ी' कहकर बॉडी शेम करते हैं लोग, भड़की एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
AajTak
श्वेता तिवारी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी बेटी पलक को लोग सूकड़ी कहकर बॉडी शेम करते हैं, लेकिन उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं. श्वेता ने कहा कि उन्हें मालूम है कि उनकी बेटी हेल्दी है और यही मायने रखता है.
बिजली-बिजली गर्ल पलक तिवारी मोस्ट टैलेंटेड राइजिंग स्टार में शुमार की जाती हैं. हार्डी संधू संग अपने पहले ही वीडियो सॉन्ग से पलक ने फैंस को अपना दीवाना बना दिया. पलक की खूबसूरती के भी लोग कायल हो चुके हैं. ब्यूटीफुल फेस के साथ पलक की मिलियन डॉलर स्माइल तो सोने पर सुहागा है. लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जो पलक को अंडरवेट कहकर उन्हें ट्रोल करते हैं और उन्हें कई बार बॉडी शेम भी किया जाता है. अब पलक की मॉम और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने सभी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
श्वेता ने ट्रोलर्स का किया मुंह बंद
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में श्वेता तिवारी ने कहा कि लोग पलक को स्किनी कहकर उनका मजाक उड़ाते हैं. श्वेता ने कहा- अभी भी लोग बोलते हैं कि ये सूकड़ी है. लेकिन मैं कभी भी उससे कुछ नहीं कहती हूं, क्योंकि वो ऐसी ही है और बहुत प्रीटी लगती है.
श्वेता ने आगे कहा- आप हेल्दी हो, आप भाग सकते हो. जब तक वो हेल्दी है, वो अच्छी है. मुझे परवाह नहीं है कि उसकी बॉडी कैसी है. अब लोगों को ट्रोल करने के लिए इंस्टाग्राम काफी है. वे पलक के लिए स्किनी और कुपोषित जैसे शब्दों को इस्तेमाल करते हैं. लेकिन मुझे परवाह नहीं.
ट्रोलिंग पर मां से ये सवाल करती हैं पलक
श्वेता तिवारी ने कहा कि पलक को कई बार ट्रोलिंग से फर्क पड़ता है और वो उनसे इस बारे में बात करती हैं. पलक के सवालों के बारे में बताते हुए श्वेता ने कहा कि वो उनसे पूछती हैं- क्या मैं सच में इतनी पतली हूं? इसपर मैं उसे कहती हूं नहीं. आपकी उम्र के लिए ये ठीक है. जैसे-जैसे आप बड़ी होंगी, आपकी बॉडी भी बदलेगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.