Shiv Sena ने मुखपत्र सामना में की सोनिया-राहुल गांधी की तारीफ, कहा- विपक्ष को Twitter से उतर मैदान में आने की जरूरत
Zee News
शिवसेना (Shiv Sena) ने अपने मुखपत्र सामना (Saamana) में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की जमकर तारीफ करते हुए विपक्षी पार्टियों को ट्विटर (Twitter) से उतरकर मैदान में आने की सलाह दी.
मुंबई: शिवसेना (Shiv Sena) के क्या दिन आ गए, जिस कांग्रेस (Congress) को पार्टी पानी पी-पी खरी खोटी सुनाया करती थी, आज उसी पार्टी के अध्यक्ष की तारीफ अपने संपादकीय मे लिखनी पड़ रही हैं. मुखपत्र सामना में आज के संपादकीय में कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Sonia and Rahul Gandh) की तारीख के पुल बाधे गए हैं. सामना में लिखा है, 'सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए हैं. विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को मिली पराजय को गंभीरता से लेना होगा और उससे उचित सबक सीखते हुए पार्टी को फिर से वैभव दिलाने के लिए वास्तविकता का सामना करना होगा, ऐसा उन्होंने कहा. सोनिया गांधी ने आगे जो कहा वह महत्वपूर्ण है. 'पार्टी में आवश्यक सुधार करने होंगे.'More Related News