Shirdi Sai Baba मंदिर 30 अप्रैल तक बंद, Coronavirus की बेकाबू रफ्तार के बीच फैसला
Zee News
महाराष्ट्र (Maharashtra) के शिर्ड़ी के साई बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba temple) सोमनार देर शाम 8 बजे बंद कर दिया जाएगा. विश्व प्रसिद्ध साई बाबा का मंदिर 30 अप्रैल तक बंद रहेगा.
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के शिर्ड़ी के साई बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba temple) सोमनार देर शाम 8 बजे बंद कर दिया जाएगा. विश्व प्रसिद्ध साई बाबा का मंदिर 30 अप्रैल तक बंद रहेगा. इस दौरान मंदिर में रोजाना चार बार होने वाली आरती और पूजा पाठ समेत सभी आयोजन मंदिर के साथ संबंद्ध पंडितों के जरिए किए जाएंगे. साई मंदिर के साथ ही यहां का प्रसादालय और भक्त निवास भी बंद करने की बात कही गई है. शिर्ड़ी साई संस्थान के एग्जिक्यूटिव अधिकारी रविन्द्र ठाकरे ने बताया कि मंदिर बंद रहने के दौरान संस्थान की तरफ से शुरू किया गया कोविड हास्पिटल (Covid Hospital) और अन्य नॉन कोविड अस्पताल में रोगियों का इलाज और देखभाल पहले की तरह जारी रहेगा. महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) की कोरोना महामारी (Corona Pandemic) को लेकर किए गए लॉकडाउन (Lockdown) के ऐलान के बाद शिर्ड़ी के मंदिर प्रशासन का ये निर्णय लिया है.More Related News