Shilpa Shetty की 'डार्लिंग' का निधन, बोलीं- मेरा पहला बच्चा... मेरे दिल का टुकड़ा अपने साथ ले गई
AajTak
वीडियो में शिल्पा, प्रिंसेस से बात करती नजर आ रही हैं. शिल्पा के बेटे विआन राज कुंद्रा को भी प्रिंसेस को गले लगाते देखा जा सकता है. विआन प्रिंसेस को आई लव यू कहते दिख रहे हैं. शिल्पा शेट्टी ने डॉग की याद में वीडियो शेयर करते हुए इमोशनल कैप्शन लिखा है.
शिल्पा शेट्टी के लिए आज का दिन काफी मुश्किल है. उन्होंने अपने एक करीबी को खो दिया है. शिल्पा शेट्टी की डॉग प्रिंसेस का निधन हो गया है. प्रिंसेस की याद में शिल्पा शेट्टी ने एक मोंटाज वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में प्रिंसेस के बचपन से बुढ़ापे तक की फोटोज और वीडियो को देखा जा सकता है.
More Related News