
Shehzada: कार्तिक आर्यन का एक्शन, फैन्स के लिए बर्थडे गिफ्ट, कृति सेनन का भी जलवा
AajTak
कार्तिक आर्यन अपने बर्थडे पर फैन्स को ख़ास तोहफा दिया है. उन्होंने अपनी अगली फिल्म 'शहजादा' का फर्स्ट लुक शेयर किया है जिसे देखकर उनके फैन्स की एनर्जी बढ़ जाएगी. 'शहजादा' में कार्तिक पहली बार धुआंधार एक्शन करने वाले हैं और फर्स्ट लुक वीडियो में उनका स्वैग धमाकेदार है. कृति सेनन भी फर्स्ट लुक वीडियो में बेहतरीन लग रही हैं.
'भूल भुलैया 2' स्टार कार्तिक आर्यन आज अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस ख़ास मौके पर कार्तिक के फैन्स तो सोशल मीडिया पर उन्हें खूब प्यार दे ही रहे हैं, मगर अब अपने बर्थडे पर कार्तिक ने भी फैन्स को शानदार रिटर्न गिफ्ट दिया है. कार्तिक ने अपनी आने वाली फिल्म 'शहजादा' का फर्स्ट लुक फैन्स के साथ शेयर किया और इसमें उन्हें देखने के बाद जनता की एक्साइटमेंट बढ़ने वाली है.
'शहजादा' में कार्तिक की एंट्री ही धुआंधार एक्शन के साथ हो रही है और वो अपने एक्शन से गुंडों को हवा में उड़ाते नजर आ रहे हैं. फर्स्ट लुक वीडियो में कार्तिक के कई एक्शन सीन्स भरे हुए हैं और एक-एक सीन के ख़त्म होने पर उनका जो फिनिशिंग पोज है वो जबरदस्त स्वैग से भरा हुआ है. कार्तिक की सोशल मीडिया फॉलोइंग बहुत तगड़ी है और उनके फैन्स के लिए अपने स्टार के बर्थडे पर इससे बेहतर तोहफा नहीं हो सकता.
कार्तिक का धुआंधार एक्शन वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार्तिक अपने प्रॉपर बॉलीवुड हीरो वाले मोमेंट को भरपूर एन्जॉय कर रहे हैं. और यही बात उनकी एनर्जी भरी परफॉरमेंस में नजर आ रही है. 'शहजादा' के फर्स्ट लुक में पहले सीन से ही कार्तिक का फंडा एकदम साफ है- 'जब बात फैमिली पर आए तो डिस्कशन नहीं करते... एक्शन करते हैं!' फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत जोरदार लग रहा है जो कार्तिक के स्वैग को और धांसू बना रहा है.
लेकिन मामला सिर्फ और सिर्फ एक्शन वाला ही नहीं है, उसमें रोमांस का तड़का भी पर्याप्त है. 'शहजादा' के फर्स्ट लुक वीडियो में कृति सेनन अपने ट्रेडमार्क स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं और उनकी एंट्री के बाद, 'सख्त लौंडा' बने एक्शन कर रहे कार्तिक आर्यन का रंग भी बदला दिख रहा है. यहां देखें 'शहजादा' का फर्स्ट लुक:
वैलेंटाइन्स डे पर राज करने आ रहा है 'शहजादा' डायरेक्टर रोहित धवन की फिल्म 'शहजादा' 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी. वैलेंटाइन्स डे वाले दिन कार्तिक और कृति की ये फिल्म थिएटर्स में धमाल मचाएगी. इस जोड़ी ने 2019 में 'लुका छुप्पी' में काम किया था और ये फिल्म बड़ी हिट रही थी. एक बार फिर दोनों के एकसाथ आने पर यकीनन बॉक्स ऑफिस पर कमाल तो होगा ही.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.