Shehnaaz Gill के लिए फैंस की दीवानगी, नेपाल की लड़की ने नेकलाइन पर कराया एक्ट्रेस के नाम का टैटू
AajTak
नेपाल में रहने वाली शहनाज गिल की एक फैन उनसे इतना प्यार करती है कि उसने एक्ट्रेस के नाम का टैटू ही करा लिया है. शहनाज की फैन ने अपनी नेकलाइन पर शहनाज का नाम लिखवाया है. सोशल मीडिया पर फैंस का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
शहनाज गिल टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फैंस की फेवरेट भी हैं. शहनाज को उनके फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है. शहनाज के लिए फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है. शहनाज गिल के लिए अब नेपाल में रहने वाली उनकी एक फैन ने उनके लिए टैटू कराकर एक्ट्रेस के लिए अपने प्यार का इजहार किया है. “I promise to love you forever 🤗 @ishehnaaz_gill Hamesa support karungi 🤞 ❤️ AAJ life time k Liye tumara name likh Liya #ShehnaazGill ye name #BB13 se suru huwa thaa or ab Meri jindagi ban gayi hai 🥺🥺 tumari Nepali fan....... Queen 👑 SANA#ShehnaazinsKiShehnaaz pic.twitter.com/QTEDsXa83n