Shatrughan Sinha को राज्य सभा भेज सकती हैं ममता बनर्जी, 21 जुलाई को TMC में होंगे शामिल!
Zee News
शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha), ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो सकते हैं. TMC उन्हें राज्य सभा भेज सकती है.
पटना/कोलकाता: बीजेपी छोड़ कांग्रेस में पहुंचे शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha), ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, हाल ही में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के समर्थन में हिंदी में किए गए उनके एक ट्वीट के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि वे भाजपा में 'घर वापसी' भी कर सकते हैं. सूत्रों ने के मुताबिक हाल के दिनों में शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) की टीएमसी से नजदीकी और बढ़ी हैं. टीएमसी में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर सिन्हा ने सीधी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा, 'राजनीति में संभावनाएं बनी रहती हैं.' हालांकि उनके करीबी सूत्रों का कहना है शत्रुघ्न सिन्हा के TMC में जाने की पटकथा लिखी जा चुकी है. टीएमसी नेताओं का यह भी कहना है कि इस संबंध में बातचीत अंतिम चरण में है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?