Sharmaji Namkeen Trailer: मजेदार है ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म का ट्रेलर, शर्मा जी के रोल में हिट
AajTak
Sharmaji Namkeen Trailer: इस ट्रेलर में शर्मा जी नाम के रिटायर्ड शख्स को दिखाया गया है. शर्मा जी नौकरी से फारिग हो चुके हैं और उनकी पत्नी भी दुनिया में नहीं है. ऐसे में नौकरी खत्म होने के बाद शर्मा जी अलग-अलग काम करने की कोशिश करते हैं. एक चीज जो शर्मा जी को पसंद है वो है खाना बनाना. लेकिन रिटायरमेंट के बाद जिंदगी जीना इतना आसान भी नहीं होता है.
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में ऋषि कपूर 'शर्मा जी' के किरदार में नजर आने वाले हैं. साथ ही सीनियर एक्टर परेश रावल भी इसी रोल में नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है. इस ट्रेलर में आप बॉलीवुड के दोनों दिग्गजों में जबरदस्त काम करते देख सकते हैं.
रिलीज हुआ शर्मा जी नमकीन का ट्रेलर
इस ट्रेलर में शर्मा जी नाम के रिटायर्ड शख्स को दिखाया गया है. शर्मा जी नौकरी से फारिग हो चुके हैं और उनकी पत्नी भी दुनिया में नहीं है. ऐसे में नौकरी खत्म होने के बाद शर्मा जी अलग-अलग काम करने की कोशिश करते हैं. एक चीज जो शर्मा जी को पसंद है वो है खाना बनाना. ऐसे में वह अपने बेटे से कहते हैं कि वह चाट की दुकान लगाना शुरू करेंगे. हालांकि शर्मा जी का बेटा पिता की हरकतों से परेशान है और उन्हें डांटा भी है.
इस फिल्म में ऋषि कपूर और परेश रावल की बेहतरीन परफॉरमेंस देखने को मिलने वाली है. ट्रेलर में दोनों ही एक्टर्स कमाल का काम करते नजर आ रहे हैं. ये ट्रेलर मस्ती-मजे के साथ-साथ इमोशंस से भी भरा हुआ है. शर्मा जी के रोल में ऋषि कपूर एकदम परफेक्ट थे. हालांकि उनके अचानक हुए निधन के बाद परेश रावल को इस रोल में कास्ट किया गया था.
The Kashmir Files में काम करने पर डिप्रेशन में चले गए थे एक्टर Darshan Kumaar, चौंका देगी वजह