
Shark Tank India Season 2: वेटर का किया काम, सड़क पर बेची पूरन पोली, शख्स ने ऐसे खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस
AajTak
इंटरप्रेन्योर भास्कर केआर ने सभी शार्क्स को अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई. कर्नाटक के रहने वाले भास्कर केआर आज करोड़ों के फूड बिजनेस के मालिक हैं. उनके ब्रांड का नाम 'भास्कर पूरन पोली घर' है, जो मौजूदा समय में कर्नाटक और महाराष्ट्र दोनों जगह चलता है.
बिजनेस रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 में कई लोग अपने सपनों को सच करने आ रहे हैं. अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में इंटरप्रेन्योर भास्कर केआर नाम के शख्स ने अपनी इंस्पायरिंग स्टोरी से हर किसी का दिल जीत लिया. भास्कर ने बताया कि कैसे सड़क से उठकर उन्होंने करोड़ों का बिजनेस खड़ा किया.
इंस्पायरिंग है भास्कर की स्टोरी
इंटरप्रेन्योर भास्कर केआर ने सभी जजेस को अपने स्ट्रगल की कहानी सुनाई. कर्नाटक के रहने वाले भास्कर केआर आज करोड़ों के फूड बिजनेस के मालिक हैं. उनके ब्रांड का नाम 'भास्कर पुरन पोली घर' है, जो मौजूदा समय में कर्नाटक और महाराष्ट्र दोनों जगह चलता है. लेकिन वह जल्द ही पूरे भारत में अपने बिजनेस को फैलाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
एपिसोड में भास्कर ने बताया कि आज भले ही उनका करोड़ों का बिजनेस है, लेकिन एक समय पर वो कर्नाटक के रेस्टोरेंट में वेटर की जॉब कर चुके हैं. भास्कर ने बताया कि अपना फूड बिजनेस शुरू करने से पहले उन्होंने 8 सालों तक कई छोटी-मोटी जॉब्स कीं.
ऐसे खड़ा किया करोड़ों का बिजनेस
भास्कर ने ये भी कहा कि शुरुआत में वो खुद से ही पूरन पोली बनाकर बेचते थे. लेकिन जब लोगों को उनकी पूरन पोली का टेस्ट अच्छा लगने लगा तो उन्होंने एक दुकान खरीदकर वहां से पूरन पोली बेचनी शुरू कर दी. इसके बाद वो कामयाब होते गए और उन्होंने कर्नाटक में ही अपना खुद का ब्रांड 'पुरन पोली घर' लॉन्च किया और अब उन्होंने कर्नाटक और महाराष्ट्र में अपने ब्रांड की कई फ्रेंचाइजी इस्टेबलिश कर दी हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.