Shark Tank India जज करने के लिए Ashneer Grover ने ली 10 लाख फीस? जानें क्या है सच
AajTak
सबकी तरह आप भी यही मान बैठे होंगे कि शार्क टैंक जज करने वाले अशनीर ग्रोवर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल, नम्रता थापर, पीयूष बंसल और गजल अलघ ने शो के लिये 10 लाख रुपये फीस चार्ज की है. पर ये पूरा सच नहीं है.
शॉर्क टैंक इंडिया नेशनल टेलीविजन पर आने वाला वो शो जिसमें दर्शकों को कुछ अलग देखने को मिला. शॉर्क टैंक इंडिया के जरिये कई लोगों को अपना बिजनेस संवारने का मौका मिला. वहीं कई डील्स में शो के जजेज को भी काफी फायदा मिला. शो के ऑन एयर होते ही इसे लेकर कई तरह की खबरें सामने आने लगीं. इसमें से एक ये भी थी कि शो के जजेज की फीस 10 लाख रुपये है.
क्या है सच्चाई? सबकी तरह आप भी यही मान बैठे होंगे कि शार्क टैंक जज करने वाले अशनीर ग्रोवर, अमन गुप्ता, विनीता सिंह, अनुपम मित्तल, नम्रता थापर, पीयूष बंसल और गजल अलघ ने शो के लिये 10 लाख रुपये फीस चार्ज की है. पर ये पूरा सच नहीं है. शो खत्म होने के बाद अशनीर ग्रोवर ने इसे लेकर अपनी सच्चाई बयां की है. हाल ही में अशनीर एक यूनिवर्सिटी में बतौर गेस्ट पहुंचे थे, जहां उन्होंने शार्क टैंक इंडिया पर भी खुल कर बात की.
Janhit Mein Jaari Trailer: कंडोम बेचने निकली वुमनिया Nushrratt Bharuccha, घर में मचा कोहराम, आगे क्या होगा?
बातचीत के दौरान अशनीर ग्रोवर ने बताया कि शार्क टैंक इंडिया जज करने के लिये उन्हें कोई 10 लाख रुपये नहीं दिये गये. 10 लाख छोड़िये अगर उन्हें 5 लाख रुपये भी मिलते, तो वो उसमें भी खुश हो जाते. आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि शो का कॉन्सेप्ट काफी सिंपल था. उन्हें पता था कि शो के जजेज के पास पैसा और हाई वैल्यू स्टार्ट अप है. इसलिये उन्होंने सभी से शो में 10 करोड़ रुपये तक इंवेस्ट करने की मांग की. जिस पर सारे जजेज ने हामी भर दी. इस तरह इंडिया में शार्क टैंक इंडिया सक्सेसफुली चल पड़ा.
Bigg Boss से हो रही थी तुलना, जानें क्यों हिट रहा Kangana Ranaut का शो 'लॉक अप'? यही नहीं, अशनीर कहते हैं कि शो जज करने के लिये उन्हें एक पैसा नहीं दिया गया है. यहां तक कि शो जज करने के दौरान उन्होंने घंटों-घंटों तक मजदूरों की तरह काम किया है. शार्क टैंक इंडिया में अशनीर ग्रोवर ना सिर्फ अपने गुस्से के लिये मशहूर थे, बल्कि उनके वन लाइनर भी काफी मस्त होते थे. इसलिये शार्क टैंक इंडिया को लेकर सबसे ज्यादा मीम भी उन्हीं पर बनाये गये.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.