Share Market Updates: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, टाइटन-हिंडाल्को के शेयर चढ़े
AajTak
Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार आज पॉजिटिव संकेत के साथ ओपन हुआ है. बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. कई सेक्टर के इंडेक्स भी ऊपर चढ़े हैं.
ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार (Share Market) आज बढ़त के साथ ओपन हुआ. बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स 388.86 अंक या 0.65 फीसदी ऊपर 59,932.82 पर कारोबार कर रहा और निफ्टी 97.70 अंक या 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है. मार्केट में आज खरीदारी देखने को मिल रही है.
जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील आज एनएसई प्लेटफॉर्म पर 2.25 फीसदी तक की बढ़त के साथ टॉप गेनर की लिस्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं, एनटीपीसी, पावरग्रिड, ओएनजीसी, एचडीएफसी लाइफ और आईटीसी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही.
दिख रही है खरीदारी
आईटी सेक्टर को छोड़कर लगभग हर सेक्टर में खरीदारी नजर आ रही है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी मजबूत हुआ है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिल रही है. हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयर हरे निशान में नजर आ रहे हैं.
एशियाई बाजारों में तेजी
प्रमुख केंद्रीय बैंक आने वाले महीनों में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गति को स्लो कर सकते हैं. इस वजह एशियाई शेयरों में आज तेजी आई है. विश्व स्तर पर इक्विटी बाजार इस उम्मीद में हैं कि केंद्रीय बैंक अपनी दरों में बढ़ोतरी को कम करना शुरू कर देंगे. क्यू कनाडा से आया है जहां उनके केंद्रीय बैंक ने 75 बीपीएस के मुकाबले केवल 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है.
Vinod Kambli And Sachin Tendulkar Net Worth: एक ही गुरु से ट्रेनिंग लेकर क्रिकेट जगत में जोरदार शुरुआत करने वाले विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर की मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कभी करोड़ों के मालिक रहे कांबली जहां आज पाई-पाई को मोहताज हैं, तो वहीं सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ करीब 1400 करोड़ रुपये के आस-पास है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से घटने लगे हैं. आज ब्रेंट क्रूड 71.33 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.40 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार) 09 दिसंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 71 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 71.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.20 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (रविवार) 08 दिसंबर 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.