Share Market Open: M&M, Tata Steel, Infosys के शेयर बने रॉकेट, खुलते ही करीब 500 अंक चढ़ा Sensex
AajTak
घरेलू बाजार एक सप्ताह से प्रेशर में है. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 310.71 अंक (0.53 फीसदी) के नुकसान के साथ 58,774.72 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 82.50 अंक (0.47 फीसदी) के घाटे के साथ 17,522.45 अंक पर आ गया था. मंगलवार और बुधवार को तो बाजार काफी वोलेटाइल बना रहा था. बुधवार को सेंसेक्स 54.13 अंक (0.09 फीसदी) मजबूत होकर 59,085.43 अंक पर बंद हुआ था.
Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट में लौटी तेजी का असर शुक्रवार को घरेलू बाजार में भी दिखने को मिल रहा है. करीब एक सप्ताह से प्रेशर में कारोबार कर रहे घरेलू बाजार ने आज कारोबार की शानदार शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों खुलते ही उछल गए. सेंसेक्स तो शुरुआती कारोबार में ही करीब 500 अंक मजबूत हो गया. बाजार को महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और इंफोसिस जैसी कंपनियों के शेयरों की तेजी से सपोर्ट मिल रहा है.
प्री-ओपन सेशन में मजबूत था बाजार
घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) में मजबूत बना हुआ था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 275 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 59,050 अंक के पार कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी करीब 100 अंक के फायदे के साथ 17,620 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे 106 अंक चढ़कर 17,694 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ कर सकता है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 434 अंक के फायदे के साथ 59,200 अंक के पार कारोबार कर रहा था था. वहीं निफ्टी लगभग 140 अंक चढ़कर 17,665 अंक के पास कारोबार कर रहा था.
पिछले एक सप्ताह से बाजार पर प्रेशर
घरेलू बाजार एक सप्ताह से प्रेशर में है. इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 310.71 अंक (0.53 फीसदी) के नुकसान के साथ 58,774.72 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी भी 82.50 अंक (0.47 फीसदी) के घाटे के साथ 17,522.45 अंक पर आ गया था. मंगलवार और बुधवार को तो बाजार काफी वोलेटाइल बना रहा था. बुधवार को सेंसेक्स 54.13 अंक (0.09 फीसदी) मजबूत होकर 59,085.43 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 27.45 अंक (0.16 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,604.95 अंक पर रहा था. मंगलवार को सेंसेक्स 257.43 अंक यानी 0.44 फीसदी मजबूत होकर 59,031.30 अंक पर और निफ्टी 86.80 अंक (0.50 फीसदी) मजबूत होकर 17,577.50 अंक पर रहा था.
सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सेंसेक्स 872.28 अंक (1.46 फीसदी) की भारी गिरावट के साथ 58,773.87 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 267.75 अंक (1.51 फीसदी) लुढ़ककर 17,490.70 अंक पर आ गया था. बाजार के ऊपर पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार से प्रेशर बना हुआ है. शुक्रवार को सेंसेक्स 651.85 अंक (1.08 फीसदी) के नुकसान के साथ 59,646.15 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी 198.05 अंक (1.10 फीसदी) गिरकर 17,758.45 अंक पर रहा था.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.