Share Market Open: चढ़कर खुले शेयर बाजार, Sensex-Nifty दोनों रहे ग्रीन जोन में
AajTak
Stock Market Open: मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी रही. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों में कारोबार का स्टार्ट ग्रीन जोन में हुआ.
Share Market Open: शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को बढ़त के रुख के साथ हुई. सेंसेक्स 57,381.77 अंक और निफ्टी 17,258.95 अंक पर खुला. हालांकि शुरुआती कारोबार में बाजार में थोड़ा उतार चढ़ाव देखा गया. सेंसेक्स एक बार नीचे गया, लेकिन जल्द ही इसमें सुधार हो गया. BSE Sensex और NSE Nifty दोनों ग्रीन जोन में बने हुए हैं.
सेंसेक्स में मामूली बढ़त बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 कंपनियों के शेयर इंडेक्स Sensex में मामूली बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सेंसेक्स में 57,220.54 अंक पर कारोबार हो रहा था, जबकि सोमवार को ये 57,166.74 अंक पर बंद हुआ था. इस तरह इसमें करीब 53 अंक की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
(ये खबर अपडेट हो रही है)
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...