Sharad Pawar के दांव के बाद सक्रिय हुई कांग्रेस, Sonia Gandhi ने पार्टी की बुलाई मीटिंग
Zee News
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने 24 जून को सीनियर नेताओं की बैठक बुलाई है. सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी.
नई दिल्ली: एक तरफ राष्ट्र मंच के बैनर तले विपक्ष एकजुट हो रहा है, वहीं कांग्रेस अब अकेले दम पर अलग राह बनाती दिख रही है. शरद पवार (Sharad Pawar) के घर पर मंगलवार को राष्ट्र मंच की बैठक होगी तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने 24 जून को पार्टी के सीनियर नेताओं की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा होगी और पार्टी महासचिव और प्रदेश प्रभारी शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि इस डिजिटल बैठक में कांग्रेस के नेता पार्टी के प्रस्तावित संपर्क अभियान पर भी चर्चा करेंगे. इस बैठक में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) और जरूरी खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के संदर्भ में आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी. बैठक में Covid-19 के मौजूदा हालात और आर्थिक स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है. इस बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की भी बैठक बुलाई जाएगी.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?