Shamshera New Song Launch: 'जी हुजूर' लेकर आ रहा है शमशेरा, रणबीर कपूर के गाने का टीजर रिलीज
AajTak
बुधवार को शमशेरा के पहले गाने ‘जी हुज़ूर’ को डिजिटल रूप से लॉन्च किया जाएगा. इस गाने का टीजर यू-ट्यूब पर रिलीज किया जा चुका है. एक्टर रणबीर कपूर और डायरेक्टर करण ने इस गाने के बारे में बात की और बताया क्यों ये गाना बेहद खास है और इस मस्तीभरे गाने से दर्शक खुद को कैसे जुड़ा हुआ पाएंगे.
सुपरस्टार रणबीर कपूर एक्शन एंटरटेनर ‘शमशेरा’ में हीरो की भूमिका निभा रहे हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संजू’ हिट होने के चार साल बाद रणबीर बड़े पर्दे पर आ रहे है. बुधवार को शमशेरा के पहले गाने ‘जी हुज़ूर’ को डिजिटल रूप से लॉन्च किया जाएगा. यह सॉन्ग फिल्म में निभाए गए रणबीर के किरदार बल्ली (जो आदिवासी सरदार शमशेरा का बेटा है) को पेश करता है. बल्ली काजा फोर्ट की पाशविक जेल के बच्चों को एंटरटेन करता है, इससे पहले कि वे सभी संजय दत्त द्वारा निभाए गए क्रूर विलेन का शुद्ध सिंह के हाथों उत्पीड़न और यातना का शिकार बन जाएं.
जी हुजूर गाने में क्या है खास?
जी हुजूर के बारे में खुलासा करते हुए रणबीर कहते हैं, “बुनियादी तौर पर काजा उस कबीले के लिए एक भयानक जेल है, जिसे कैद कर लिया गया है और लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. बल्ली हर तरह के उत्पीड़न और अपमान झेलने के बावजूद एक ऐसा शख्स है, जो खुशमिजाज है, शरारती है और काजा में कैद बच्चे उसकी ओर हसरत भरी नजर से देखते हैं. बल्ली भी उन्हें बेहद प्यार करता है. बच्चे व बल्ली एक-दूसरे से घुल-मिल गए हैं और आपस में मिलकर वे उस भयानक काजा जेल के अंदर जिंदगी के कुछ खुशनुमा लम्हें पैदा करते हैं, जहां लोग निर्दयी शुद्ध सिंह के हाथों पीड़ित हैं, जिसकी भूमिका वन एंड ओनली संजय दत्त ने निभाई है.”
रणबीर ने आगे बताया कि, "जी हुजूर सॉन्ग के फिल्म में आने पर ऐसा दुर्लभ ब्रेक फ्री पल पैदा होता है, जिसे काजा, बल्ली और इस जेल के बच्चे गहराई से महसूस करते हैं. यह एक बहुत ही प्यारा गाना है जो बच्चों के साथ बल्ली के रिश्ते को दर्शाता है. गाने में आप देखेंगे कि बल्ली रैंडम तरीके से कुछ मजेदार हरकतें करता है ताकि वह बच्चों का मनोरंजन कर सकें और अपने जीवन की कठोर वास्तविकताएं झेलने के लिए दोबारा लौट जाने से पहले उनका जी हल्का कर सके.”
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स संग अमिताभ बच्चन, किसी नए प्रोजेक्ट की है तैयारी?
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.